भारती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दो होनहार बालिकाओं ने विज्ञान वर्ग परिणाम में मारी बाजी
नारायणपुर,अलवर (भारत कुमार शर्मा)
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा गुरुवार रात को साइंस का परीक्षा परिणाम जारी किया जिसमें नारायणपुर उपखण्ड क्षेत्र के भारती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा ज्योति मीणा पुत्री अडीशाल मीणा ग्राम गढ़ी मामोड एवं अंकिता प्रजापत पुत्री रोहिताश प्रजापत बामनवास काकड़ की दो छात्राओं ने 97.20 प्रतिशत अंक हासिल कर उपखंड का नाम रोशन किया है। नारायणपुर उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार एवं अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा पूर्व एसडीएम सुनीता मीणा वर्तमान में भरतपुर में कार्यरत ने छात्रा अंकिता को दूरभाष पर बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है। स्कूल निदेशक अशोक यादव ,बलराम यादव, राकेश दायमा, महेश बाकोली ,बृजमोहन प्रजापत ने बालिका को बधाई दी। साथ ही साथ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर अलवर जिले में दूसरे स्थान पर राजस्थान में 11 वे स्थान पर तीन तहसीलों में प्रथम आने पर बालिकाओं को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों रवि आशीष दिया पंचायत समिति सदस्य रेखा मीणा ,एडीपीओ गिर्राज मीणा, विनोद मीणा ,सरपंच बामनवास काकड़ सभी ने खुशी का इजहार किया मिठाई बांटी। शनिवार को भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा ।भारती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के द्वारा बालक बालिकाओं के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा।