शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत संयुक्त दल की बहरोड़ में कार्यवाही
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ धर्मेन्द्र चर्खिया) शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत तहसीलदार बहरोड के नेतृत्व में संयुक्त दल द्वारा कार्रवाई की गई जिसमें चार प्रतिष्ठानों पर स्पॉट सेंपलिंग कर 20 नमूनों की जांच की गई, आसिमदीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि एफएसएसए एक्ट के तहत सांवरिया रसगुल्ला भंडार बहरोड़ से रसगुल्ला का सैंपल लिया गया
मौजूद गुणवत्ता की कमी के कारण 20 किलो रसगुल्ला मौके पर नष्ट करवाया गया टीम द्वारा जटगावडा गांव में खोया निर्माता के यहां की बार-बार शिकायत मिलने के कारण कार्रवाई की गई और एफएसएसए एक्ट के तहत खोया का नमूना लिया गया एवम् साफ सफाई से कार्य करने के विशेष निर्देश दिए गए एवं औषधि नियंत्रण अधिकारी द्वारा दवाइयों के नमूने लिए गए एवं मेडिकल स्टोर की जांच की गई उक्त संयुक्त दल में प्रवर्तन निरीक्षक विजय पाल यादव एवं बलवीर सिंह एवं डेयरी प्रतिनिधि उमाशंकर खेड़ापति एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहा