अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया पुरा सम्पदा सफ़ेद महल ,प्रताप फुलवाड़ी का निरीक्षण
वैर ,भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भरतपुर के अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन गोस्वामी फसल खराबे को लेकर भ्रमण करते हुए आज कस्वा वैर में रियासत कालीन समय में बनी ऐतिहासिक पुरा संम्पदा धरोहरो का अवलोकन किया साथ ही उन्होंने कस्वा वैर की पुरा सम्पदा सफेद महल प्रताप फुलवाड़ी का निरीक्षण किया ।
गोस्वामी ने सफेद महल की स्थापत्य कला की सराहना करते हुए कहा कि श्रीमान् जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत काफी लम्बे समय से प्रताप फुलवाड़ी खराब थी ।उसको श्रमिकों द्वारा साफ सफाई करके काफी अच्छा रुप दे दिया है। हैरिटेज भी यहां का बहुत ही अच्छा है।इसको और विकसित करने की आवश्यकता है। आगे भी इसको और सुन्दर और विकसित करने का प्रयास करेंगे।साथ ही नगरपालिका नरेगा कनिष्ठ अभियंता बिजेंद्र मीणा को निर्देश दिए गए कि प्रताप फुलवाड़ी के मुख्य प्रवेश द्वार पर जो पेड़ पौधों के लिए क्यारियां बनी हुई है उनकी साफ़ सफाई भली भांति करा कर अनचाहे पेड़ पौधों की साफ़ सफाई करा कर सुन्दर पेड़ पौधे लगाए। जिससे कि मुख्य प्रवेश द्वार सुन्दर एवं सुसज्जित लगे। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सुरेश जाटव, नरेगा कनिष्ठ अभियंता बिजेंद्र मीणा साथ रहे।