श्रीमती गोमती देवी पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं को एडिशनल एसपी ने पढ़ाया कानून का पाठ: अपराध और अपराधिक तत्वों से बचने की दी सलाह

Aug 8, 2023 - 18:04
 0
श्रीमती गोमती देवी पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं को एडिशनल एसपी ने पढ़ाया कानून का पाठ:  अपराध और अपराधिक तत्वों से बचने की दी सलाह

उदयपुरवाटी  (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) बड़ा गांव में स्थित श्रीमती गोमती देवी पीजी महाविद्यालय बड़ागांव मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं गिरधारी लाल शर्मा ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया की वर्तमान समय में युवाओ मे अपराध बहुत तेज गति से बढ़ रहे हैं। उन अपराधों पर नियंत्रण किस प्रकार से किया जा सकता है l उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की आपका लक्ष्य केवल अध्ययन करना है अवांछित तत्वों से सावधान रहने सतर्क रहने की बहुत आवश्यकता है। शर्मा ने साइबर अपराध से बचने की उपाय बताएं। छात्राओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 1090 की जानकारी दी अवांछित तत्व जो शिक्षण संस्थानों के आसपास घूमते हैं और छात्राओं को छेड़ते हैं उनको कड़ी चेतावनी दी  ।उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि कहीं पर भी आपके साथ गलत हो आप इसकी सूचना अपने गुरुजनको दें अपनी माता को दें और उस समस्या पर चिंतन करें मनन करें कभी भी गलत रास्ते का चयन ना करें, जीवन में आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता । जी एल शर्मा ने सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय भी बताएं। निदेशक सीएल शर्मा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ सुबोध कुमार सेवका ने विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने का आह्वान किया । कार्यक्रम में सभी प्रवक्तागण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................