कांकरिया की ढाणी नावडी में आग लगने से जला घरेलू सामान:5 किलोमीटर दूर से पानी का टैंकर मंगवाकर बुझाई आग
उदयपुरवाटी / बाघोली(सुमेर सिंह राव)
कांकरिया ढाणी नावड़ी के भागाराम सैनी के मकान में अचानक बीती रात को आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर गुड़ा गांव से जब पानी का टैंकर मंगवाया गया तब तक सब कुछ जल गया था। ग्रामीणों ने बड़ी सूझबूझ के साथ आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी बेकाबू हो गई पड़ोसी मूलाराम, मनोहर लाल सैनी, हीरालाल, ग्यारसी लाल ,ओम प्रकाश, किशोर सैनी ,सुभाष आर्मी, भजन लाल गुर्जर, शीशराम मुकदम आदि ग्रामीणों मौके पर पहुंचकर आग बुझाई लेकिन पानी नहीं होने के कारण सब कुछ जल गया। भागाराम के बड़े भाई ग्यारसी लाल सैनी ने बताया कि घर में रखा पशुओं का चारा, नो बोरी बाजरा,3बोरी बिनौरा,खाने पीने का सामान, 30 मण छानी,दो कच्चे घर व अन्य सामान जल कर राख हो गए। गनीमत रही कि आग लगने की समय घर के अंदर कोई नहीं था सब लोग बाहर थे। बाल बाल बच गए। ग्रामीणों ने आग की सूचना सरपंच रोहिताश गुर्जर व पटवारी को दे दी गई है। पटवारी मौके की रिपोर्ट कर उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे। भागाराम ने बबाई पुलिस चौकी में भी आग लगने से हुए नुकसान की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।