भ्रष्टाचारियों को पकड़वाने में आमजन मदद करें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र शर्मा :कोई रिश्वत तो 1064 पर कॉल करें
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 15 मई महुआ उपखंड मुख्यालय के पंचायत समिति सभागार में सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी राजस्थान के दौसा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र शर्मा के नेतृत्व मे भ्रष्टाचार को रोकने को लेकर जन जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधि सरपंच वार्ड पार्षद समाजसेवी सीएलजी सदस्य व्यापारी व्यापार संघ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए एसीबी दोसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा अनुसार भ्रष्टाचारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़वाने के लिए आमजन आगे आकर कड़े से कड़े दंड दंड दिलाने में मदद करें उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान आमजन की सेवा में हमेशा तैयार है लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अधिकारी कर्मचारी आपके जायज काम को समय पर नहीं करता है करने की एवज में रिश्वत मांगता है तो आप निसंकोच होकर एसीबी राजस्थान के 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9413 50 28 34 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है शिकायतकर्ता का नाम मोबाइल नंबर गोपनीय रखा जाएगा इसके साथ ही शिकायतकर्ता का जायज काम कराने की जिम्मेदारी एसीबी की होगी रिश्वत लेने वाले व्यक्ति के खिलाफ विभाग कठोर कार्रवाई करेगा
इस अवसर पर जिला सीएलजी सदस्य समाजसेवी गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए की जा रही एसीबी विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि रिश्वत लेना और रिश्वत देना दोनों ही अपराध है इसको रोकने के लिए रिश्वत की शिकायत करने पर शिकायत करता को एसीबी विभाग द्वारा उसे पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक बृजेश कुमार प्रशिक्षु आरपीएस श्वेता पाठक थाना अधिकारी सीआई जितेंद्र सिंह सोलंकी विकास अधिकारी विनय मित्र पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश सैनी पार्षद डॉ माधव खंडेलवाल गुलशन साहू सीएलजी सदस्य खेमचंद दिनेश कपड़े वाले महेंद्र तेगवाल पंडित दिनेश शर्मा रोथ हडिया नरेश गहनोली पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक फुलमुंडा ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए भ्रष्टाचार को रोकने में एसीबी का सहयोग करने का आश्वासन दीया