प्रशासन का दावा वैध लीज में लापरवाही से खनन के दौरान हुई मजदूर की मौत, सीज की खान

- पटवारी पर नही है लीज नक्शा, खनिज विभाग ने वैध खनन इलाके में बताई घटना - घटनास्थल के समीप अवैध खनन के निशान मौजूद

May 26, 2022 - 04:54
May 26, 2022 - 06:25
 0
प्रशासन का दावा वैध लीज में लापरवाही से खनन के दौरान हुई मजदूर की मौत,  सीज की खान

पहाड़ी / भरतपुर / भगवनदास - धौलेट में खनन कार्य के दौरान हुई मजदूर की मौत के मामले  में  प्रकाशित खबर के बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए। मौका मुआयना कर प्रशासन ने माना कि हादसा वैध खान में लापरवाही से खनन कार्य करने की वजह से हुआ। इसके चलते संबंधित लीज को सीज कर दिया गया है। जबकि घटनास्थल के बगल में खाली प्लाट में अवैध खनन के ताजा निशाना कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं।  
 बुधवार को  खनिज विभाग  वैध लीज पर ही हुआ हादसा, तहसीलदार: अवैध खनन करते समय मोैत शीर्षक से खबर प्रकाशित कर सरकारी विभागों के बीच रिकार्ड को लेकर एकराय नहीं होने को लेकर खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद बुधवारको एसडीएम संजय गोयल, तहसीलदार रमेशचंद वर्मा, कामां सीओ प्रदीप कुमार यादव, सीआई शिवलहरी मीणा, खनिज विभाग के एमई रामनिवास मंगल, फोरमैन वीरेन्द्र कुमार, हल्का पटवारी नूरदीन खां सहित अन्य ने घटनास्थल का जायजा लेकर हादसे के कारणों की पड़ताल की। खनिज विभाग की जांच  में 393/05 की लीज प्रदीप नाम के व्यक्ति की वैध लीज है। जिसमेंं असुरिक्षत ढंग से खनन कार्य करने के कारण मजदूर की मौत होने का प्रशासन दावा कर रहा है।  जबकि अधिकारियों को मौके पर न तो कोई खनन करते हुए व्यक्ति मिला और न ही कोई उपकरण मिले। घटनास्थल से सटे प्लाट नम्बर-78 में अवैध खनन के ताजा निशानात होने की बात भी सामने आ रही है।
घटना को लेकर मामला दर्ज
घटना को लेकर पुलिस में मंगलवार देर शाम  हाथरस के नंगला कल्लू निवासी मृतक विजय सिह जाटव के भाई अजय पुत्र महेन्द्र सिह जाटव ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया है कि उसका भाई विजय धौलेट स्थित लीज नम्बर-393/05  में मजदूरी का कार्य करता था। 24 मई को सुबह विजय लीज मे कार्य कर रहा था अचानक संंयोगवश  एक पत्थर विजय के ऊपर आकर गिरा, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसने चिकित्सालय में उपचार को लाते समय रास्ते  म़े दम तोड़ दिया।  

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................