नवसृजित महाविधालय में पहले वर्ष ही प्रवेश से वंचित रहे विधार्थी
रूपवास भरतपुर
रूपवास 11 अगस्त। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार इसी वर्ष रूपवास में खोले गए नए राजकीय महाविधालय में सरकार की घोषणा के बावजूद भी प्रवेश लेने के इच्छुक विधार्थी प्रवेश पाने से वंचित रह गए। बताया गया है सरकार की ओर से इस वर्ष बजट घोषणा में भरतपुर जिले में नदबई विधानसभा क्षेत्र के कस्बा उच्चैन व बयाना रूपवास विधानसभा क्षेत्र के कस्बा रूपवास में महाविधालय खोलने और उनका संचालन भी इसी वर्ष से शुरू करने का ऐलान किया गया था। जिसके लिए रूपवास में नोडल अधिकारी की भी नियुक्ती कर महाविधालय के संचालन के लिए अस्थाई तौर पर एक भवन को भी चिन्हित किया गया था। इस वर्ष काॅलेज की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश पाने के लिए विश्व विधालय प्रशासन की ओर से 28 जुलाई से 11 अगस्त तक की तिथी निर्धारित की गई थी। जो मंगलवार को समाप्त हो गई। विधार्थीयों की माने तो रूपवास के नवसृजित महाविधालय का नाम विश्वविधालय की किसी भी बेवसाईट पर नही आने के कारण वह आवेदन करने से वंचित रह गए। इधर स्थानीय महाविधालय प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब महाविधालय में प्रवेश प्रक्रिया व आवेदन की तिथी बढा दी गई है। इधर मंगलवार को विधार्थी परिषद के मनोज चैहान, रवि परमार, तन्म्य जैन, आकाश, गुरविंदर, प्रदीप व संजय आदि ने उपखंड अधिकारी को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपकर महाविधालय में प्रवेश की तिथी बढाए जाने की मांग की
रूपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट,,,