आम रास्ते में जलभराव की विकट समस्या: सरपंच के खिलाफ आक्रोश लगाए मुर्दाबाद के नारे
कामां (भरतपुर, राजस्थान) कामां पंचायत समिति ग्राम पंचायत सहेड़ा का हालबेहाल, नगला ईश्वरीसिह के वासियों ने खोला सरपंच के खिलाफ मोर्चा।।
नगला ईश्वरीसिह गांव के लोगों ने आक्रोशित होकर सरपंच के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे।।
बड़ी मस्जिद से लेकर कब्रिस्तान तक जाने वाले आम रास्ते पर है जलभराव की विकट समस्या।
गंदे पानी से निकलने को है गांव के लोग मजबूर।।
गांव वासी सरपंच से कर चुके है काफी बार शिकायत।।
अनेक बार हो चुकी है छोटी मोटी घटनाएं।।
सरपंच के खिलाफ धरने पर बैठने को है ग्राम पंचायत के लोग मजबूर।।
जो सरपंच हाल ही में ग्राम पंचायत में बजट का रोना रो रहे हैं उनके लिए जिला प्रमुख जगत सिंह ने विकास कार्यों के लिए बजट देने की घोषणा कर रखी है जो सरपंच अपनी ग्राम पंचायत का विकास करवाना चाहता है वह कभी भी जिला प्रमुख जगत सिंह से बजट को लेकर वार्तालाप कर सकता है और बजट प्राप्त कर सकता है।।।
फिर बजट को लेकर काहे का रोना.
इस मौके पर सरफू, पूर्व मेंबर सल्लू हमीदा अब्दुल सुब्बा सद्दीक हुल्ला दीनू ,अलली जानू असलम रत्ती मजरू सहित ग्रामीण मौजूद रहे।।