कुछ लोग आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रहे है आंदोलन होकर रहेगा- भूरा भगत
बयाना भरतपुर
बयाना 24 अक्टूबर। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिती के उपाध्यक्ष भूरा भगत ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कुछ स्वयंभू नेता व सरकारी लोग उनकी मांगों व आंदोलन को दबाने का और समाज को डराने का प्रयास कर रहे है। किन्तु यह समाज ना डरने वाला है ना झुकने वाला है। अपनी मांगों के लिए हमेशा संघर्ष जारी रहेगा और अगर सरकार ने उनकी मांगे शीघ्र नही मानी तो आगामी 1 नवम्वर को प्रस्तावित राजस्थान चक्काजाम आंदोलन होकर रहेगा। उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांगे 5 प्रतिशत आरक्षण को केन्द्र की 9वीं अनुसूचि में शामिल करना, बैकलाॅग की भर्तियों व प्रक्रियाधीन भर्तीयों में पांच प्रतिशत आरक्षण और आंदोलन में शहीद हुए तीन अन्य वंचित लोगों को शहीद का दर्जा व आश्रितों को सरकारी लाभ दिलाए जाने, दर्ज मुकदमो को वापिस लिए जाने सहित अन्य मांगे बताई है। भूरा भगत ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि पुलिस व प्रशासन के कुछ लोग सरकार की शाबासी लेने के प्रयास में गुर्जर समाज को झूठे मुकदमें दर्ज कर व स्वयंभू नेताओं के माध्यम से डराने व दबाने का प्रयास कर रहे है जो कभी सफल नही होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे सरकारी लोगों व स्वयभू नेताओं को समाज को डराने या दबाने के बजाए सरकार से बात कर उनकी मांगों को मनवाने के प्रयास करने चाहिए। समाज उनका आभारी रहेगा और सरकार को भी धन्यवाद ज्ञापित करेंगा।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट