भारी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, भाई बहिन के पवित्र प्रेम का प्रतीक भाई दूज
भरतपुर,राजस्थान
डीग (16 नवंबर) डीग उप खंड में भाईदूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भाई बहनों के इस पवित्र बन्धन के मौके पर बहनों ने दूर - दराज से आकर अपने भाईयों के माथे पर तिलक कर व मिठाई खिलाई । एक ओर जहाँ बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की वहीं भाइयों ने बहनों की रक्षा के लिए संकल्प लेने के साथ साथ यथोचित उपहार दिए । हालांकि भाईदूज से एक दिन पूर्व गोवर्धन की शाम और रात को हुई बारिश से मौसम बिगड़ गया जिससे सुबह काफी ठंड हो गयी और सुबह काफी कोहरा भी दिखाई दिया लेकिन मौसम पर भाईदूज का पर्व भारी रहा । इस दौरान सुबह से ही कस्बे के बस स्टैंड पर रोडवेज बसों के अलावा निजी वाहनों में महिलाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है । निजी वाहन चालकों ने त्यौहारी सीजन और भीड़ को देखते यात्रियों से अधिक पैसे भी वसूलने की जानकारी मिली है । वहीं कोविड 19 के चलते बसों में बिना मास्क व सोसियल डिस्टेंडिंग धज्जियां उड़ती दिखाई दी ।
ऐसे मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से यात्रियों की भीड़ व कोविड 19 के मद्देनजर भी सुरक्षा व्यवस्था कम ही नजर आयी । वहीं डीग की उपतहसील जनूथर में भाईदूज के मौके पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का संचालन नहीं होने से यात्री दिनभर परेशान दिखाई दिए तो वहीं बस स्टैंड पर अत्यधिक वाहनों और भीड़भाड़ से कई जगह जाम लग गया जिससे वहाँ गुजर रही एम्बुलेंस भी फँस गयी ।