आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने ब्लॉक स्तरीय बैठक का किया आयोजन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) उपखंड भुसावर में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संयुक्त कर्मचारी संघ से जुड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने सरकार को चेतावनी दी है ।कि यदि उनकी मांगों का निस्तारण नहीं किया गया तो जनवरी में मुख्यमंत्री आवास एवं सचिवालय के आगे धरना प्रदर्शन करेंगे ।संघ की प्रदेशाध्यक्ष मधुबाला शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को रणधीरगढ़ रोड अंबेडकर भवन भुसावर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने बोलते हुए कहा कि हमारी काफी लम्बे समय से जो मांग है। उन्हीं मागों को लेकर हम संपूर्ण राजस्थान में जिला एवं तहसील स्तर पर एक मीटिंग का आयोजन कर रहे हैं। सबसे पहले 6 जनवरी को मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर से पैदल मार्च जयपुर सीएम कार्यालय तक करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष ने पोषाहार के बारे में बोलते हुए कहा कि आंगनबाडीयों पर पोषाहार बहुत गन्दा आ रहा है। जिसको खाकर लाभार्थी बीमार हो रहे हैं । गंगानगर जिले में मुर्गों को कूकडा कहते हैं। तो वहाँ के लाभार्थी कहते हैं कि इस पोषाहार को खाकर के तो हमारे कूकडे भी मर जाते हैं ।इस बारे में डायरेक्टर को लिखित मे भी सूचना दे चुकी हूँ। हमने एक अभियान भी चला रखा हैं कि लाभार्थी ये लिखकर दे कि यह गन्दा पोषाहार हमें नहीं चाहिए तो हो सकता है। कि इस में अप्रेल तक संशोधन हो सके इस मौके पर वैर परियोजना की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें उमा अग्रवाल निवासी वैर को ब्लॉक अध्यक्ष , गुड्डी देवी गांगरौली मंत्री ,लज्जावती नयागांव खालसा सचिव ,वंदना शर्मा बल्लभगढ वित्त मंत्री, मीनू जाटव हलैना उपाध्यक्ष एवं निशा चौधरी छौकरवाडा तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिनका सभा में सभी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने ताली बजाकर स्वागत किया इस मौके पर भावना देवी मौखरौली, मंजू बारौली, रैनू नगला सीर, प्रकाशी खोहरी, शकुन्तला भुसावर, प्रेमलता भुसावर राधा भुसावर, पूनम नावर, गीता सुहांस, सविता अटारीपुरा, पूनम बारौली, एवं अनेकों कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थी