सरपंच की धमकी व पुलिस कार्यवाही से नाखुश पीड़ित पहुंचा पुलिस कप्तान की चौखट
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) ढावा सरपंच द्वारा गवाह को धमकाने एवं असभ्य भाषा का प्रयोग करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है घटना के बाद लोगों में आक्रोश है वही पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं होने से आहत पीड़ित ने उदयपुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार लगाकर इंसाफ दिलाने की मांग की है आपको बता दें कि ढावा सरपंच के पुत्र एवं उसके साथीयों के द्वारा हालही में वेणी राम किर के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया जिसके बाद पुलिस प्रशासन को भी अवगत कराया और रिपोर्ट दी । लेकिन पुलिस के द्वारा संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने की वजह से पीड़ित हमेंर लाल ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट देकर मामले से अवगत कराया एवं कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि हमेंर लाल मारपीट का चश्मदीद गवाह था और उसने पुलिस में भी गवाही दी थी इसी को लेकर के सरपंच के द्वारा असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए हमेंर लाल को धमकी दी थी।