पडोसी राज्य के जिला नूंह में विवाद साम्प्रदायिक तनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क:सुनहेडा बार्डर पर निगरानी पुलिस की तैनाती
जुरहरा(भरतपुर, राजस्थान/ रतन वशिष्ठ)
जुरहरा थाना परिसर में कांमा एएसपी हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। जुरहरा थाना से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर सुनेहडा बार्डर है,यहां से हरियाणा राज्य के जिला नूंह मेवात की सीमा शुरू हो जाती है, नूंह में गत सोमवार को वहाँ ब्रज मंडल यात्रा कार्यक्रम के दौरान भड़के साम्प्रदायिक दंगे को लेकर यहाँ स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, पुलिस क्षेत्र में पैदल गश्त कर रही है,
पैदल मार्च कर लोगों को यह विश्वास दिलाया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन उनके बीच मौजूद है, अफवाहों पर ध्यान न दे, युवा बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखे। अपने यहाँ माहौल खराब न हो इसके लिए सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी, माहौल खराब करने वालों को बख्शा नही जायेगा।अनावश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान न हो सके इसके लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है।
पूर्व कांमा कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष श्रीचंद गौड, खुर्शीद अहमद ने कहा कि पड़ौसी राज्य के यहाँ की सीमा से सटे जिले में तनाव की स्थिति है तो ऐसे में यहाँ के लोगों की जिम्मेदारियाँ और बढ जाती है, ऐसे में सभी को प्रशासन का भी सहयोग करना चाहिए। सीएलजी सदस्यों ने हरियाणा के नूंह में शीघ्र अमन चैन एवं शांति बहाली के लिए भी कामना की।
कांमा एएसपी हिम्मत सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर या किसी भी अन्य तरीके से कोई गलत अफवाह फैलाई जाती है जिससे आपसी सौहार्द बिगड़ने की संभावना हो तो उस स्थिति में सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी, अधिकारी ने मौजूद सीएलजी सदस्यों से कहा कि ऐसी कोई सूचना मिलती है जिससे आपसी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना हो तो तुरंत थानाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों एवं कन्ट्रोल को अवगत कराये, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे।
बैठक में जुरहरा थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह सहित सीएलजी सदस्य डा0 महेश चंद शर्मा, श्रीचंद गौड खुर्शीद अहमद, गजराज आर्य, ईसा, सोनू खण्डेलवाल, चावमल, राजीव अग्रवाल,सहित सीएलजी के सदस्य मौजूद रहे।