होली के रंगों को बदरंग करने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन, एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह

Mar 5, 2023 - 18:28
Mar 5, 2023 - 18:29
 0
होली के रंगों को बदरंग करने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन, एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह

बदायूँ/यूपी - अभिषेक वर्मा


बदायूँ/यूपी - एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह   ने होली पर्व को लेकर  दातागंज तहसील के सर्किल सी.ओ व कोतवाली, थाना प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने कहा है कि होलिका दहन आदि को लेकर चले आ रहे पुराने विवादों को चिन्हित करने के साथ ही उनका समय रहते निपटारा भी करा लें, ताकि त्योहार शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।  होली के रंगों को बदरंग करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कराने के साथ ही उन्हें भारी मुचलका धनराशि से पाबंद भी किया जाए। हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि तीन मार्च को रंग भरनी एकादशी, सात मार्च को होलिका दहन, आठ मार्च को रंग, धुल्हेडी, नौ मार्च को दौज, 15 मार्च को शीतला अष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न प्रकार के आयोजन होते हैं। होलिका दहन के स्थल को लेकर विवाद रहते हैं।
इसलिए अफसरों को अपने -अपने क्षेत्र में जांच कराने के साथ ही विवाद का समय रहते निपटारा कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। यदि कोई विपरीत स्थिति पैदा होती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी जाए। साथ ही   लेखपालों को निर्देशित किया गया हैँ कि  गांवों में होलिका दहन को लेकर कोई विवाद नहीं है का प्रमाण पत्र जरूर ले लें।  त्योहार पर लेखपाल, कानूनगो व संग्रह अमीनों की हल्का वाइज ड्यूटी भी लगा दी जाएगी थाना स्तर एवं विवादित गांवों में जाकर शांति समितियों की बैठक भी कर ली जाए । एसडीएम दातागंज ने साफ किया है कि होली पर्व पर किसी तरह की नई परंपरा को लागू नहीं होने दिया जाएगा और पर्व की आड़ में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। होली पर बंद रहेंगी शराब की दुकानें, वही बदायूँ  एसएसपी डॉo ओ. पी सिंह  ने वार्ता करने पर उन्होंने कहा है कि होली पर शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जनपद की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी और किसी भी प्रकार से शराब का विक्रय नहीं होगा। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा शराब की दुकान खोली गई य शराब का विक्रय किया तो उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई होगी। दुकान का लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना मेरे सी यू जी नंबर पर दे सकते है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................