मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बाद लात मारकर मंदिर का दरवाजा खोलने वाले अभिनेता की हवा हुई खराब
भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं लोगों सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए रोल कर रहे हैं मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर क्षेत्र का है जहां पिपराइच स्थित मोटेश्वर नाथ मंदिर फ़िल्म शूटिंग दौरान लात मारकर मंदिर का दरवाजा खोलने के मामले में फिल्म अभिनेता चारों तरफ से विवादों में घिरते हुए नजर आए हम आपको बता दें अभिनेता होने की हनक में लात मारकर मंदिर का दरवाजा खोलने वाले भोजपुरी अभिनेता लगातार सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल के चलते बैकफुट पर आ गिरे हैं, जिसके बाद भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव ने माफी मांग कर अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश की, हम आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोगों में अभिनेता के प्रति रोष उत्पन्न हो गया जिसके चलते अभिनेता के प्रसंशको सहित अन्य लोगों ने भी घेराबंदी करते हुए सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया
वहीं दूसरी ओर लात मारकर मंदिर का दरवाजा खोलें के संबंध में वेद प्रकाश पाठक नामक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी गई जिसके बाद पुलिस ने भी इस मामले में कार्यवाही करने की तैयारियां शुरू कर दी, पुलिस की गतिविधियों को देखकर भोजपुरी अभिनेता की हवा खराब हो गई
अब आपको बता दें कि जैसे ही मामले ने तूल पकड़ा वैसे ही गुरुवार देर शाम भोजपुरी अभिनेता ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना पीछा छुड़ाना मुनासिब समझा और सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए उन्होंने माफी मांग ली
वही एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में फिलहाल किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी गई है थानेदार को मौके पर भेजकर तथ्य जुटाए जा रहे हैं जनसुनवाई पोर्टल पर हुई शिकायत की जांच करवाई जाएगी साक्ष्य के आधार पर पुलिस अपनी आगे की कार्यवाही करेगी