बदायूँ - रैपिड एक्शन फोर्स ने निकाला मार्च , दंगा से निपटने के लिए भौगोलिक स्थिति का लिया जायजा
बदायूँ/यूपी(अभिषेक वर्मा)
बदायूँ/यूपी- जनपद की कोतवाली दातागंज नगर के संवेदनशील स्थानों एवं अतिक्रमण के संबंध में स्थानीय कोतवाली पुलिस फ़ोर्स के साथ आर ए एफ की टीम द्वारा थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों का चिन्हीकरण किया गया ।। टीम ने कोतवाली क्षेत्र की प्रमुख इमारतों, गांव तथा सीमावर्ती क्षेत्रों का जायजा ले लिया, दंगा तथा विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए क्षेत्र का हाल जानने के लिए टीम द्वारा जायजा लिया गया। इंस्पेक्टर दातागंज सौरभ सिंह ने हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा को बताया कि टीम स्थानीय थानों के प्रमुख स्थानों की जानकारी हासिल करती है, जिससे विषम परिस्थितियों में बटालियन आसानी से दंगा आदि को नियंत्रित कर सके। यह अभ्यास कार्यक्रम है जिसमें बटालियन वहां की भौगोलिक स्थिति को समझ कर उसका खाका तैयार करती है। वही नायब तहसीलदार अजब सिंह राणा ने बताया कि संवेदनशील स्थानों एवं अतिक्रमण के संबंध में स्थानीय कोतवाली पुलिस फ़ोर्स के साथ आर ए एफ की टीम द्वारा थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों का चिन्हीकरण किया गया है।