खाटू श्याम से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

Aug 23, 2022 - 22:51
 0
खाटू श्याम से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

बदायूँ (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा)  बीती रात खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए घायलों को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर के मृत घोषित करने के बाद परिजन मृतकों को अपने घर हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव आजमपुर ले आए। वहीं लोगों के ज्यादा समझाने पर परिजनों ने एक ही शव मृतक प्रियांक का पोस्टमार्टम कराया। बतादें कि हजरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आजमपुर निवासी श्यामवीर सिंह उर्फ गोरे हाल निवासी कांसपुर रोड दातागंज में रहते हैं।सोमवार शाम 7 बजे गोरे सिंह के दो बेटा व दो बहुएं 3 छोटे छोटे बच्चों के साथ एकादशी पर खाटू श्याम के दर्शन के लिए  बदायूँ उझानी रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर के लिए रवाना हुए। गोरे सिंह का बड़े बेटे प्रशांत उम्र लगभग 32 वर्ष वैगनार कार को ड्राइव कर रहे थे तथा कंडक्टर सीट पर मंझला बेटा प्रियांक उम्र लगभग 28 वर्ष  आठ बर्षीय बच्चे शशांक को गोद मे लेकर बैठे थे। तथा गाड़ी की पिछली सीट पर दोनों बेटों की पत्नियां रुचि 30 अपने 8 माह के बच्चे व साक्षी 26 अपने 6 माह के बच्चे के साथ बैठी थी। कार में 3 छोटे छोटे बच्चों सहित कुल 7 लोग सवार थे। रात करीब 11 बजे वापस आते समय जैसे ही उनकी गाड़ी दातागंज थाना क्षेत्र के ग्राम गनगोला के पास पहुंची की अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर पेंड से जा टकराई हादसे में देवर भाभी और एक मासूम की मौत हो गई। इस घटना में प्रियांक 28 पुत्र श्यामवीर उर्फ गोरे सिंह, शशांक 8 पुत्र प्रशांत,ज्योति उर्फ रुचि उम्र लगभग 30 वर्ष पत्नी प्रशांत की मौत हो गई।तथा साक्षी 26 पत्नी प्रियांक व प्रशांत 32 पुत्र गोरे सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बरेली सिद्ध विनायक में भर्ती कराया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है