धरना प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप मे भाजपा नेता को रामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित कुमार भारद्वाज ) रामगढ़ थाना पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कसाना को हिरासत में लिया । उन पर भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया है। कसाना पर आरोप है कि उन्होंने रामगढ़ में भाजपा के धरने प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण का उपयोग किया था।
उल्लेखनीय है कि रामगढ़ इलाके में बढ़ते अपराध को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सोमवार को रामगढ़ में धरना प्रदर्शन किया गया था और उसी दौरान मॉब लिंचिंग के मामले में विवादित बयान देने को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ दर्ज मुकदमें के तहत जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक कमल मीणा के समक्ष बयान हुए थे।
पुलिस ने आहूजा से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की थी उसी दौरान एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता राजेंद्र कसाना ने अपने भाषण में कहा कि उनका दबाया जा रहा है और किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा अगर हमारे नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई की तो रामगढ़ इलाके में कोहराम मच जाएगा।
पुलिस ने इस बयान को गंभीरता से लेकर कसाना को आज हिरासत में ले लिया। जैसे ही भाजपा के शहर विधायक संजय शर्मा ,जिला अध्यक्ष संजय नरुका, शहर अध्यक्ष अशोक गुप्ता और अन्य कार्यकर्ताओं को मालूम चला सभी रामगढ थाने पंहुचें और पुलिस के समक्ष विरोध जताया! रामगढ थाना पुलिस ने करीब पांच घंटे बाद अनरगल बयान बाजी ने करने के लिए पाबंद करते हुए कसाना को छोडा । इस दौरान सुखवंत सिंह, जवाहर तनेजा, राजेन्द्र मिश्रा एमपीएस, गौरव सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।