सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प अपनाएं - जोशी
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में संचालित स्काउट ट्रुप, गाइड कंपनी, बुलबुल फ्लाॅक स्काउट इको क्लब के तत्वाधान में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत आज सहायक राज्य संगठन आयुक्त मंडल अजमेर विनोद दत्त जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी की अध्यक्षता तथा वयोवृद्ध स्काउट लीडर उप प्रधान स्थानीय संघ मदनलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद धोबी के विशिष्ट आतिथ्य में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जोशी ने कहा कि भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार कई सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादों का विनिर्माण भंडारण व उपयोग 1 जुलाई 2022 से प्रतिबंधित है, अतः हमें बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर पर्यावरण के लिए प्लास्टिक की थैलियों की जगह कपड़े या जूट के थैले, कंपोस्टेबल कैरी बैग, एवं डिस्पोजेबल प्लेट, कांटे ,चम्मच ,कटलरी की जगह स्टील के चम्मच कांटे, बर्तन, गिलास, प्लेट का उपयोग करना चाहिए। इसी प्रकार अन्य पर्यावरण अनुकूल विकल्पों का उपयोग भी करना चाहिए। स्काउट प्रभारी सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) स्थानीय संघ भीलवाड़ा प्रेम शंकर जोशी ने पुन: उपयोग योग्य पानी की बोतल, टिफिन का उपयोग करने की सलाह दी,
उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए क्यूआर कोड के उपयोग की भी जानकारी दी इस अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल व पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के प्रचार प्रसार हेतु, एक जन जागरूकता रैली को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्काउट ,गाइड, बुलबुल गाइड कैप्टीन संगीता व्यास के नेतृत्व में हाथों में सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प अपनाएं, स्वस्थ भविष्य बनाएं रोजमर्रा जीवन में, प्लास्टिक का उपयोग घटाएं। आदि जोरदार नारे लगाते हुए हाथों में सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों की जानकारी वाले पोस्टर लिए सुभाष नगर क्षेत्र में जनसाधारण को सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध जागरूक किया विद्यालय प्रांगण में बंधे 21 परिंडो व चुग्गा पात्रों को देखकर अतिथियों ने उनमें पानी व चुग्गा डाला तथा इस पुण्य कार्य के लिए स्काउट गाइड की सराहना की कार्यक्रम में फ्लॉक लीडर मंजू शर्मा अध्यापिका ममता रानी चौधरी, कौशल्या लाठी, सीमा जोशी ,सुषमा पालीवाल ,मधु जैन, कमलेश माहेश्वरी, प्रीति शर्मा, नीलम परिहार, अनिला जैन,, विनय त्रिपाठी, अनुराधा टेलर आदि उपस्थित थे।