आजादी के 75 वर्ष बाद पेयजल आपूर्ति से वंचित गांव 38 पीएस के लोगों के लिए वरदान बनी योजना
श्रीगंगानगर (राजस्थान/ संजय बिश्नोई) रायसिंहनगर आजादी के 75 वर्ष बाद भी गांव 38पीएस तहसील रायसिंहनगर के लोग स्वच्छ पेयजल से आज भी वंचित थे परंतु प्रशासन की मदद से गांव की जनता को पीने का पानी उपलब्ध करवाना कोई वरदान से कम नहीं है पाइपलाइन बीएडीपी योजना से स्वीकृत होने के बाद दोनों गांव के बीच में विवाद पैदा हो गया था आज प्रशासन के सहयोग से दोनों गांव के विवाद को समझाइश के बाद निपटा कर गांव 34 पीएस वाटर वर्क्स से पानी सप्लाई शुरू करवा दी गई है इस कार्य को करवाने में वीडियो साहब रामराज सुनील बिश्नोई तहसीलदार नवीन कुमार जीएईन परमपाल हरबंस जेटीए बलजिंदर सिंह मान समेजा पुलिस प्रशासन ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश समस्त ग्राम वासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।