पशु विज्ञान केंद्र लूणकरणसर ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन
राजस्थान में बिकानेर के लूणकरणसर पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरणसर द्वारा 29 सितम्बर 2022 को ढाणी भोपलाराम में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें केंद्र के डॉ. हेमन्त कुमार ने पशुपालकों को लम्पी स्किन डिजीज (गांठदार त्वचा रोग) की रोगजनकता, लक्षणो, प्रसार एवं बचाव के तरीकों पर प्रकाश डालते हुए बीमारी से ग्रसित पशु के इलाज हेतु पौराणिक पदत्ति के तौर पर घरेलू इलाज भी बताए । डॉ. हेमन्त कुमार ने पशुओ के पोषण मे अजोला घास का महत्व तथा अजोला लगाने की विधि के बारे मे बताते हुए केंद्र की प्रयोगशाला में निशुल्क होने वाली रक्त, दूध , मल-मूत्र आदि की विभिन्न जांचों के बारे में जानकारी दी और सभी पशुपालकों को पशु विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों से संपर्क में रहकर ज़्यादा से ज़्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया ।