नेत्र चिकित्सा शिविर में 82 मरीजों की जांच कर 32 का ऑपरेशन के लिए किया चयन
मकराना (मोहम्मद शहजाद) :- लांयन क्लब मार्बल सिटी के तत्वावधान में नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन बुधवार को बोरावड़ रोड़ स्थित बालाजी में किया गया। इस दौरान शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर व जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के सौजन्य एवं स्वर्गीय सीता देवी लाहोटी धर्मपत्नी स्वर्गीय कुंदन मल लाहोटी की पुण्य स्मृति में लाहोटी परिवार मकराना के आर्थिक सौजन्य तथा लायंस क्लब मकराना मार्बल सिटी के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 82 मरीजों की जांच एवं परामर्श डॉक्टर की टीम द्वारा किया गया। जिसमें से 32 मरीजों का चयन आई ऑपरेशन के लिए किया गया। इन मरीजों को बस द्वारा जयपुर ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन करवाया जायेगा।
प्रवक्ता महेन्द्र रांदड़ ने जानकारी देते हुए बताया की इस दौरान मरीज़ के रहने, खाने पीने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। आपरेशन के पश्चात वापस मकराना लाया जाएगा। आई कैंप गत 3 वर्षों से महीने के हर तीसरे बुधवार को बालाजी मंदिर प्रांगण में लांयन क्लब मार्बल सिटी व विभिन्न संस्थाओं एवं विभिन्न भामाशाह के सहयोग से लगाया जा रहा है। इस शिविर में अध्यक्ष लॉयन गोपाल विश्नोई, सचिव लांयन अशोक अग्रवाल, लांयन महेन्द्र भाटी, लॉयन सूरज जैन, लॉयन ओम प्रकाश राठी, लांयन राम अवतार मानधनिया, लॉयन दिनेश शर्मा, लॉयन रघुनाथ सिंह मेहता, लॉयन भरत कोचर, लॉयन पुरुषोत्तम लाहोटी, वीरा जब्बर सिंह खाबिया सहित अन्य ने इस शिविर में अपनी सेवाएँ दी।