झडाया नगर में कांकड़ की ढाणी के ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर राज्यमंत्री गुढा से मिले
उदयपुरवाटी / बाघोली / सुमेर सिंह राव
झडाया नगर में कांकड़ की ढाणी के दर्जनों ग्रामीण बुधवार को पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस युवा नेता रोहिताश सैनी के नेतृत्व में गिरावडी फार्म हाउस पर राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा से मिलकर पेयजल समस्या के बारे में अवगत करवाय । ग्रामीणों ने बताया कि कांकड़ की ढाणी में न तो कोई टयूबवैल न ही कोई हैंडपंप व पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते ढाणी के सैकड़ों लोग काफी परेशान हो रहे है। पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है वही महंगे भाव के टैंकर डलवा कर पानी पीना पड़ रहा है। राज्यमंत्री गुढा ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर मौके पर ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को फोन पर अवगत करवाकर एक नया टयूबवैल लगाने के लिए कहा। ट्यूबवैल एक-दो दिन में ही मशीन लगाकर खुदाई करने के लिए भी कहा। इस दौरान लक्ष्यमण गुर्जर, सीताराम, पहलाद सिहं, तेजपाल सिह, फुलचंद, नेतराम पालीवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।