टैगोर फाउंडेशन स्कूल ने प्रथम वर्ष में ही शत-प्रतिशत परिणाम देकर रचा इतिहास
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
टैगोर फाउंडेशन स्कूल का प्रथम वर्ष का शानदार परीक्षा परिणाम उदयपुरवाटी कस्बे में चुंगी नंबर 3 कुआं कानुवाला मे स्थित टैगोर फाउंडेशन स्कूल ने प्रथम वर्ष में ही शत-प्रतिशत परिणाम देकर इतिहास रचा है।
संस्था के प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सैनी ने बताया कि दसवीं कक्षा में 10 में से 5 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए जिसमें योगेश राजोरिया पुत्र बनवारी लाल ने 88.17% अको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही कोमल सैनी 83.17%, रेणू 83.17%,सन्जू 81.50% तथा नितेश सैनी 81.50%अंक प्राप्त किए।
तथा शेष सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। उदयपुरवाटी कस्बे में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाली एक मात्र संस्था है तथा इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों का विद्यालय परिसर में माला पहना कर व मिठाई खिलाकर कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर शैतान सिंह टाक, संदीप सैनी, लोकेश सैनी ,नरेश सैनी ,सुनील सैनी, रवि सैनी , शिवम स्वामी, विकास , भीवा राम सैनी, पूनम सैनी मौजूद रहे।