गोरी गणेश आदि आवाहीत देवी देवताओ का पूजन अर्चन करके किया गया मूर्तियों का जलादिवास एवं अन्ना दिवास के साथ शयनादिवास
24 मई से शुरू होगा माचाड़ी ग्राम के नंगेश्वर धाम आश्रम में नवकुंडीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्री राम कथा
माचाड़ी (अलवर, राजस्थान/ रितिक शर्मा) प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रहे माचाड़ी कस्बे के श्री श्री 1008श्री नंगेश्वर धाम आश्रम पर आज दिनांक 22 मई 2023 सोमवार को माचाड़ी नंगेश्वर धाम आश्रम के महंत माधव दास महाराज के सानिध्य में पंडित श्री रामकथा आचार्य पंडित श्याम सुंदर शास्त्री मंडावर वाले के सह आचार्य पंडित विमलेश शास्त्री दौसा पंडित ऋषिकेश शास्त्री पंडित जनार्दन शास्त्री पंडित बनवारी लाल शास्त्री पंडित नरेश उर्फ नीतू शास्त्री सहित सभी ने सोमवार 22 मई को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में जलादीवास, पत्रादी, पुष्पादि, फलादिवास यज्ञ आचार्यों के द्वारा करवाया गया। श्री राम कथा यज्ञ आचार्य पंडित श्याम सुंदर शास्त्री मंडावर वाले ने बताया कि 23 मई मंगलवार को प्रातः 7:00 बजे नगर परिक्रमा की जाएगी उसके बाद अन्नादिवास होगा उसके बाद फेरा कार्यक्रम होगा और सांय वस्त्रादिवास होगा। इस अवसर पर भामाशाह रूडमल जी यादव,दिनेश उर्फ़ देवेंद्र यादव,पंडित रघुनंदन शर्मा, भरत लाल सैनी,राम प्रसाद सैनी,जांगिड़ समाज के अध्यक्ष सुरेश जांगिड़, ड्राइवर हीरालाल सैनी, रतनलाल सैनी,श्री नारायण ठेकेदार,भोलू सैनी, भगवान,देव करण, रामस्वरूप,नागराज शर्मा सहित सभी ग्रामीण भक्तों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।