उदयपुर की घटना के बाद भरतपुर के पहाडी़ क्षेत्र में सर तन से जुदा का धमकी भरा खत भेजा, क्षेत्र में माहौल खराब करने का असफल प्रयास

दस दिन मे सर तन से जुदा का धमकी भरा खत, खत नही पहुचाने पर खंजर दिखाकर सर कलम की धमकी

Jul 7, 2022 - 22:39
Jul 8, 2022 - 13:54
 0
उदयपुर की घटना के बाद भरतपुर के पहाडी़ क्षेत्र में सर तन से जुदा का धमकी भरा खत भेजा, क्षेत्र में माहौल खराब करने का असफल प्रयास

पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान) भरतपुर के कामां विधान सभा क्षेत्र के पहाडी थाना क्षेत्र में बुधवार को दहशत फैलाने माहोल खराब करने की मंशा से सरकारी एम्बुलेंस के चालक को अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशो ने ख्ंाजर दिखाकर दो जने के नाम दस दिन में सर तन से जुदा करने का धमकी भरा फरमान (खत) थमाया दिया,नही पहुचाने पर सर कलम करने की धमकी देकर बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने रिर्पोट दर्ज कर पीडितो के घर पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने देर रात से आसपास के मार्गो पर लगे सी.सी.टी.वी फुटेज खगाले मे जुटी हुई है। लेकिन बदामशो का  कोई सुराग नही लगा है। घटना की सूचना के बाद क्षेत्र मे सनसन्नी फेल गई है।
तहसील पहाडी के गांव राफ निवासी मुकेश शर्मा पुत्र श्यामलाल शर्मा सोमका पीएच सी मे 108 एम्बुलेंस का चालक है जो सोमका से  पहाड़ी जा रहा था। कामां सडक़ मार्ग पर  पहाडी से तीन किलोमीटर दूर गांव महमदपुर पर अपाची वाइक पर  दो बदामाशो ने गाडी रूकवाकर कर दो अलग अलग खत दिऐ जिसमें एक खत मे राफ निवासी सतीश चंद खण्डेलवाल पुत्र दुलींचंद व दूसरा खत राफ निवासी प्रमोद कुमार शर्मा पुत्र कन्हेया लाल शर्मा जो  पहाड़ी के कठोल गांव के सरकारी विधालय में अध्यापक पद पर तैनात है। 

खत में लिखा- दस-दिन मे सर तन से जुदा
दोनो के पत्र में दस-दिन मे सर तन से जुदा लिखा होना बताया गया है। मुकेश चालक ने सतीश के यहॉ पहुचकर प्रमोद को भी बुलाकर दोनो को पत्र थमा दिए। और पुलिस थाना पहाडी में पहुचकर मुकेश चालक ने रिर्पोट दर्ज करा दी है। पुलिस ने प्रमोद व सतीश से धमकी भरे पत्र को लेकर जप्त कर सील कर दिया गया  है।  केथवाडा थाने  के राफ में पुलिस बल तैनात कर पीडितो के घरो की निगरानी रखी जा रही है। जब हमारी टीम ने गांव पहुचकर पडताल की तो प्रमोद शर्मा संवादाताओ से बचते नजर आऐ।वही सतीश खण्डेलवाल ने बताया है की हमने ना तो कोई सोशल मिडिया पर कोई पोस्ट डाली है ना ही किसी से दुश्मनी है। पत्र गांव के मुकेश चालक ने लाकर दिऐ है जिसमे ना तो किसकी नाम है मोबाइल नम्बर भी नही था। गांव सन्नाटा पसरा हुआ था।

सतीश के दरवाजे पर पुलिस के जवान तैनात थे। उधर पहाडी व केथवाड पुलिस ने रात्रि को अमरूका चोराहे सहित अन्य स्थानो पर लगे सीसीटीव केमरे आदि  को खंगाल कर बदमाशो का सुराग लगाने मे जुटी है। लेकिन पुलिस को समाचार लिखे जाने तक  को ई सफलता नही मिली है सीसीटीवी केमरो की फुटेजो मे एम्बुलेश जाती दिखाई दे रही है। बदामशो की बाइक गुजरती दिखाई नही दे रही है। इस मामले को लेकर कामा सीओ प्रदीप यादव ने भी दोरा कर जानकारी ली है।
रामनरेश मीणा (थाना प्रभारी केथवाडा) का कहना है कि -सीसीटीवी केमरे खगाले गए है वहॉ बदमाशो की बाइक गुजरती दिखाई नही दे रही है। जबकि एम्बुलेंस जाती दिखाई दे रहीहै। अन्य जगह भी जॉच कर बदमाशो को पता लगाया जा रहा है। राफ मे सतीश व प्रमोद के घर पर पुलिस जाप्त तैनात कर दिया गया है हर चीज पर नजर रखी जा रही है। शीध्र खुलासा किया जावेगा। 
शिवलहरी मीणा (थाना प्रभारी पहाड़ी) का कहना है कि -मुकेश एम्बुलेंस चालक ने अज्ञात बदामशो के खिलाफ रिर्पोट दर्ज करा दी है सतीश व प्रमोद के नाम के खतो को सील कर दिया गया है। पत्रो में सर तन से जुदा लिखा हुआ है। पुलिस जॉच करने में जुटी है। बदमाशा को शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।-- 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है