तेज गति से जा रहे टैंपो ने पीछे से बाइक के मारी टक्कर, पति-पत्नी और दो बच्चे घायल
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) अलवर-बहरोड़ मुख्य राजमार्ग पर दोपहर को बहरोड़ से अलवर की तरफ जा रही बाइक के पीछे की तरफ से तेज़ गति से आ रहे टैंपो ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार पति - पत्नी, और दो बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद मौके से टैंपो चालक टैंपो छोड़कर फरार हो गया। वहीं मार्ग से जा रहे बिजेंद्र कुमार निवासी रायपुर,और छीतरराम निवासी थून ने घायल लोगों को बर्डोद के सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। और परिजनों को सुचना दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज बैरागी पुत्र प्रताप सिंह बैरागी निवासी सांपला (हरियाणा) पत्नी पूजा, पुत्र हिमांक (7माह) , पुत्री हिमान्या (छ वर्ष) के साथ ग्राम ढेलावाश निवासी मामा ससुर विरेन्द्र कुमार के सेवानिवृत्त कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कि बर्डोद टोल टैक्स के समीप पीछे से तेज़ गति से आ रहे टैंपो ने टक्कर मार दी। सुचना पाकर बर्डोद चिकित्सालय पहुंचे घायल दम्पत्ति के परिजनों ने बहरोड़ थाना,और 112 नम्बर पर सुचना दी। जिसके करीब एक घंटे से अधिक देर के बाद चिकित्सालय पहुंचे बहरोड़ थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने हादसे मे घायल लोगों एव परिजनों से घटना की जानकारी लेकर आगे की कार्यवाही की। और टैंपो को अपने कब्जे में लिया। वहीं पुलिस के देरी से पहुंचने पर परिजन क्षुब्द नजर आए। वहीं ग्राम कारोडा शराब फैक्ट्री के समीप सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को बचाने के चक्कर में एक बाइक का संतुलन बिगड गया। जिसमें बाइक पर सवार खैरथल निवासी वेदप्रकाश,और बेटी चारू और सडक पार कर रही बुजुर्ग महिला घायल हो गई। गुम चोट लगने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद वरिष्ठ चिकित्सकों को दिखाने की सलाह दी।