अतिक्रमणीओ ने पाबंदी के बाद शमशान मे तानी टीनशेड: मौके पर पहूँचा प्रशासन
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव कठोल में शमसान की भूमि पर समाजकंटको ने प्रशासन की पांबदी के बाद रातो रात अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है। बुधवार को ग्रामीणो ने एसडीएम सुनीता को अतिक्रमण हटवाने की शिकायत की है।जिसके बाद प्रशासन फिर से हरकत मे आया है। मौके पर पहुचकर आवश्यक कार्रवाही करने जुटा हुआ है
मेवात मे कानून को ताक मे रखकर अतिक्रमणी अतिक्रमण करने मे जुटा हुआ है। प्रशासन अपने आप का असाहय महसूस कर रहा है। ऐसा ही मामला देर रात हुआ।कठोल गांव में अल्प सख्या हिन्दू परिवार बसे हुए हेै उनका एक शमसान की खसरा नम्बर-1345,74 हेक्टर भूमि है। जिस पर अतिक्रमणी जबरन कब्जा करने की फिराक मे थे। जिसकीग्रामीणो ने समय पर समय पर स्थानिय प्रशासन को शिकायत की थी । लेकिन कठोर कार्रवाही के अभाव अतिक्रमणीओ के हौसले बुलन्द रहे है। 17 दिसम्बर को गिरदावर, हल्का पटवारी रमेश चंद ने द्वारा अतिक्रमण नही करने के लिए पांबद कर दिया गया। उसके बाद समाजकंटक बुन्दू पुत्र आलम मेव निवासी कठोल आदि ने जबरन शमसान भूमि पर अतिक्रमण कर टीनशेड तान लिया।
उसकी शिकायत एसडीएम सुनीता यादव से ग्रमीणो ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा के नेतृत्व मे उपखण्डाधिकारी सुनीता यादव से की जिस पर तत्काल गिरदावर व हल्का पटवारी रमेश्र पुलिस के एएसआई गोपाल सिह मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुचे। समाचार लिखे जाने तक आवश्यक कार्रवाही करने मे जुटे रहे है। ज्ञापन के समय रामअवतार जैन, अशोक एडवोकेट, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष मोनू सावलेरियॉ, जलसिह, भगवान सिह, रमेश चंद, प्रहलाद, ओमप्रकाश, राजूसिह आदि ग्रामीण मोजूद थे
रमेश चंद (हल्का पटवारी तहसील पहाड़ी) का कहना है कि- 17 तारीख को बून्दू को शमशान भूमि मे कब्जा नही करने के लिए पाबंदकर दिया था उसके बाद उसने रात मे टीन शेड तान कर कब्जा कर लिया हैजिसके खिलाफ कार्रवाही की जा रही है। मौके पर पुलिस भी मौजूद है।-