राजस्थान सरकार अपने वायदे के अनुसार नहीं कर रही कार्य: घोषणा के बाद धरातल से गायब हुई फूड प्रोसेसिंग प्लांट जरुरी - बंसल
वैर (भरतपुर, राजस्थान/कौशलेंद्र दत्तात्रेय) अग्रवाल समाज वैर ने श्री दाऊजी महाराज मन्दिर परिसर में जिला अध्यक्ष बनने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल का व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंधल अजरौदा वाले महामंत्री महेश गोयल,रामभरोसी लाल ने साफा माला पहनाकर कर एवं श्री दाऊजी महाराज की तस्वीर भेंट कर स्वागत सम्मान किया। जिला अध्यक्ष के साथ मौजूद धर्म पत्नी रितु बनावत को शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। जिला अध्यक्ष बंसल ने अपने उद्बोधन में बोलते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और राज्य सरकार के बजट में हुई धोषणा की पालना धरातल पर नजर नहीं आ रही है। आगामी होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का राजस्थान से सफाया होना तय है। यह राजस्थान की जनता ने तय कर लिया है। साथ ही कहा कि आगामी दिनों में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना पांचवां बजट पेश करेंगे। चार बजटों में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिर्फ वाह वाही लूटी है।उसमें वैर में फूड प्रोसेसिंग प्लांट खोला जाना चाहिए। क्यों कि वैर क्षेत्र में अत्यधिक मात्रा में किसान नींबू, अमरुद आम की वागवानी करते हैं।वैर क्षेत्र की वागवानी दूर दराज तक प्रसिद्ध है ।वैर में फलों को संरक्षित करने के लिए फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि वैर के लोगों की यह मांग बहुत लम्बे समय से उठाई जा रही है। इस अवसर पर रामभरोसी सिंधल,नैमीचन्द, शिवप्रकाश जिन्दल, महेश टीडीके, प्रहलाद सिंधल, हेमन्त गर्ग, आदि मौजूद रहे।