अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाड़ा द्वारा MDS विश्वविद्यालय के भ्रष्ट रवैये के विरुद्ध महामहिम राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
आंदोलन संयोजक गौरव शाह ने बताया कि MDS ने विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए, उनके आगे की पढ़ाई को बाधित करते हुए सत्र 2021 में BCA के पाठ्यक्रम से Maths को हटा दिया, जिसके कारण बीसीए कर रहे विद्यार्थी आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परिक्षाओं जैसे NIM-CET, JAM जिनमे गणित अनिवार्य है, इनसे वंचित रह जाएंगे व केवल और केवल MDS से ही MCA करने के लिए बाध्य होंगे।
छात्र नेता पवन जाट ने बताया कि हम पूर्व में भी भीलवाड़ा स्तर के BCA संचालित सभी कॉलेज में ज्ञापन दे चुके हे, प्रदर्शन भी किए लेकिन MDS का कोई जवाब नही आया, तनावग्रस्त विद्यार्थी किसी अप्रिय घटना का शिकार ना हो, इसलिए जल्द से जल्द विद्यार्थियों के हक में फैसला लिया जाए। अभिषेक शोस्त्रीय ने बताया कि MDS का यह पाठ्यक्रम UGC नियमो के विरुद्ध है, इसपर महामहिम राज्यपाल जल्द कार्यवाही करे।
प्रदर्शन में महानगर मंत्री हर्षित शर्मा, अभिषेक मिश्रा, दीपक सेन, निर्मल सिंह चौहान,मुकेश चौधरी, विष्णु कुमावत, पियूष शर्मा, शिव सिंह चौहान, अमर कुशवाह, राकेश सिंह एवम् BCA कर रहे कई विधार्थी उपस्थित थे।