बन्नाराम मीना के मुख्यातिथ्य मे आकोदा मीना प्रीमियर लीग- 2023 एपीएल फस्ट 30 अप्रैल से होगा शुरू
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के भूडा पंचायत के आकोदा मीना गाँव में पहली बार एपीएल प्रिमियर लीग 2023 खेला जायेगा तथा यह क्रिकेट मैच दिन और रात में खेला जायेगा। जिसका उदघाटन 30 अप्रैल को होगा जिसके मुख्य अतिथि अलवर सरस डेयरी पूर्व चैयरमेन बन्ना राम मीना होगे एवं इस डे-नाईट मैच के विशिष्ट अतिथि रैणी प्रधान मीरा मांगे लाल मीना होगे।
फाईनल मैच जीतने वाली विजेता टीम को 31000 रुपये और दुसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 11000 रुपये व शील्ड व तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 5100 रुपये व शील्ड दी जायेगी।
हर टीम के लिए एन्ट्री फीस 1100 रुपये देनी होगी और फेयरप्लेे टीम अवार्ड 1100 रुपये व शील्ड रखा गया है व इस प्रतियोगिता में कुल 64 टीम भाग लेगी। यह प्रतियोगिता RCC नियम के अंतर्गत होगी सभी टीमों के ड्रेस कोड व जूते अनिवार्य है । टीम के सभी खिलाडी एक ही गाँव के होंगे एवं नगर पालिका के कोई भी तीन वार्ड खेल सकते है।
यह प्रतियोगिता टेनिस बाॅल से ही खेली जायेगी व प्रत्येक मैच के मैन ऑफ दा मैच में शील्ड दी जायेगी। सभी मैचों की आनलाईन स्कोरिंग की जायेगी , इस डे-नाईट प्रतियोगिता का आयोजन समस्त आकोदा मीना गाँव वासियो के द्वारा किया जा रहा है। मिडिया को यह जानकारी अमर मीना अध्यापक एवं रामकृपाल मीना टीम के कप्तान व जगमोहन मीना रेलवे के द्वारा दी गई है।