लक्ष्मणगढ़ में सड़क किनारे व्यापारी का शव मिला:मुंह व हाथ पर चोट के निशान: हत्या की आशंका
लक्ष्मणगढ़ में भोर फटते ही सड़क किनारे युवक का मिला शव,खबर सुन कस्बे में फैली सनसनी,10 घंटे रहा चक्का जाम बाजार बंद- दिन भर पुलिस प्रशासन के बीच शव को लेकर रही नोक झोक:पुलिस प्रशासन के द्वारा शव की जांच हेतु डॉग क्वाड टीम एफ एस एल जांच करवाते हुए साक्ष्य जुटायें
लक्ष्मणगढ़,अलवर(गिर्राज सोलंकी)
लक्ष्मणगढ़ में भोर फटते ही सड़क किनारे युवक का मिला शव,खबर सुन कस्बे में फैली सनसनी पुलिस प्रशासन को मर्तक की दी सूचना पहचान से पता चला मृतक लक्ष्मणगढ़ निवासी दिनेश कुमार शर्मा उर्फ दिन्नू घड़ावली जो कि जालूकी रोड़ पर अपना ऑटो पार्ट्स का व्यवसाय करते हैं दुकान से घर पहुंचने के पश्चात 8:00 बजे करीब घूमने के लिए घर से निकले देर रात्रि तक घर ना पहुंचने पर परिवार ने रात को भी तलाश की। अगले दिन रविवार सुबह 5:25 बजे दिनेश शर्मा का शव मालाखेड़ा रोड पर बावड़ी से 100 मीटर दूर रोड किनारे पड़ा मिला। रोड किनारे शव को देखकर सनसनी फैली जहां मृतक के गले की माला रुद्राक्ष की टूटी हुई मिली मोबाइल अन्यत्र जगह पड़ा मिला चप्पल में से डस निकली हुई शरीर पर चोट के निशान थे इस तरह की हालात लोगों ने देखकर परिवार जन को सूचित किया खबर सुन परिवारजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां तक दिनेश के शव को देकर हत्या का संदेश जाहिर होता है जिस पर ग्रामीण एकत्रित हुए और प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं
बताया जा रहा है पुलिस की गश्त के दौरान शव का पता पुलिस को नहीं लगा जबकि ईद और अक्षय तृतीया का सावा होने के कारण पुलिस सतर्क थी धीरे धीरे खबर जैसे फैली लोग बाजारों को बंद कर घटनास्थल पर पहुंच सुबह सात बजे से ही गुस्साए भीड़ रोड पर उतर आई रोड़ पर आवागमन के साधन संसाधनों को 4:30 बजे तक व्यधान उत्पन रहा लोगों ने सड़कों पर बड़े-बड़े पेड़ों के लक्कड़ को कटीली झाड़ियों को पत्थरों को रखकर के रास्ता रोका इधर शव के साथ भाजपा नेता बन्नाराम मीणा, प्रदीप जैन, पूर्व महिला कांग्रेस के प्रदेश सदस्य मीना गुप्ता श्याम सुंदर मीणा, संजीव कटारा मौजपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरपत सिंह राजपूत, विजय समर्थ मीणा , व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष मोहन स्वरूप भारद्वाज सहित अनेको जनप्रतिनिधि व जनता उपस्थित रही वही प्रशासन से उपखंड अधिकारी सुभाष यादव व डीएसपी राजेश शर्मा लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अवतार सिंह गुर्जर बड़ौदामेव थानाधिकारी हितेश शर्मा व स्पेशल पुलिस सहित लक्ष्मणगढ बड़ोदामेव थाने का जाप्ता मौजूद रहा वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा एफएस एल जांच व डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर सोच जुटायें भीषण धूप में पूरे दिन शव को लेकर हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए परिवारजन को सरकारी नौकरी व सहायता राशि की मांग की गई प्रशासन व पिडित पक्ष के बीच बार-बार समझाइश के दौर भी जारी रहे हल्की फुल्की नोक झोक जनता व प्रशासन के बीच जारी रही इसी दौरान प्रशासन के जनता के बीच बैठम मैं हुआ समझोता किसी भी ग्रामीण के खिलाफ रोड जाम का मुकदमा दर्ज नहीं होगा पीड़ित पक्ष को आर्थिक सहायता दी जाए परिवार जन को सरकारी नौकरी की मांग प्रशासन के द्वारा मृतक की धर्मपत्नी को संविदा पर नौकरी देने की बात कहते हुए प्रशासन के द्वारा कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं करने का आश्वासन दिया इसके पश्चात दोनों पक्षों में सहमति बनी और शव का लक्ष्मणगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर पोस्टमार्डम कर शव परिवारजनों को सौंपा परिवारजनों का रो होकर बुरा हाल अब देखना यह है लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस इस गुत्थी को कब तक सुलझा पाती है या नहीं