जाट समाज ने महाराजा सूरजमल की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को लेकर कस्बे में बाटे पीले चावल

Feb 11, 2024 - 18:46
Feb 11, 2024 - 20:21
 0
जाट समाज ने महाराजा सूरजमल की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को लेकर कस्बे में बाटे पीले चावल

कठूमर (अशोक भारद्वाज):- हिन्दू धर्म रक्षक महाराजा सूरजमल के 318 वें जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल शोभायात्र एवं 13 फरवरी को कठूमर कस्बा स्थित महाराजा सूरजमल जाट धर्मशाला में मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। जिसको लेकर रविवार को कस्बे में जाट समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा सर्व समाज के लोगों को दुकान दुकान जाकर पीले चावल वितरित किए गए। 

युवा समाजसेवी सोमेश्वर चौधरी ने बताया कि जाट समाज के तत्वाधान में सर्व समाज के लोगों की मौजूदगी में 13 फरवरी को सुबह 10:00 बजे शोभायात्रा व दोपहर बाद करीब 1:00 बजे मूर्ति अनावरण के साथ भव्य विशाल कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा विश्वेंद्र सिंह पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार, सतीश पूनियां पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान भाजपा व विशिष्ट अतिथि रमेश खींची विधायक कठूमर,मंजीत धर्मपाल चौधरी पूर्व विधायक मुण्डावर आदि रहेगें। जिसकी अध्यक्षता जाट समाज अध्यक्ष कल्लूराम चौधरी करेंगे।
इधर रमेश चौधरी व दिगंबर चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राजस्थान केसरी तेज सिंह व भजन जिकड़ी गायक भूपेंद्र शर्मा के द्वारा महाराजा सूरजमल का इतिहास गायन कर सुनाया जाएगा। पीले चावल निमंत्रण के दौरान विजयपाल चौधरी, देवेंद्र चौधरी, राजेश चौधरी, कमल बड़का, हेमंत डागुर, बबली चौधरी, जोगेन्दर, सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

अशोक भारद्वाज कठूमर कठूमर, अलवर, राजस्थान