ज़िला कलक्टर ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
भरतपुर, 11 फरवरी। जिला कलक्टर लोकबंधु ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा रविवार को आयोजित की गई कनिष्ठ लेखाकर एवं तहसील राजस्व लेखाकर संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के परीक्षा केन्द्र मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन एवं पेपर सुरक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने सभी परीक्षा कक्षों में जाकर व्यवस्थाओं की गहनता से जाॅच कर परीक्षा प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने परीक्षा एवं केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये कि पारदर्शिता के साथ परीक्षार्थियों की जाॅच की जाये, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुये अवैध गतिविधियों में संदिग्ध पाये जाने पर पुलिस को तुरन्त इसकी सूचना देकर आवश्यक कार्यवाही की जाये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला परीक्षा नोडल अधिकारी नीरज कुमार मीणा ने उक्त परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि परीक्षा के प्रथम सत्र में भरतपुर जिले के 21 केन्द्रों पर 6 हजार 48 प्रतिभागियों केे परीक्षा देने की व्यवस्था की गई थी जिसमें कुल 4 हजार 371 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 1 हजार 6 सौ 77 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये एवं परीक्षा के द्वितीय सत्र में 6 हजार 48 परीक्षार्थियों में 4 हजार 349 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 1 हजार 6 सौ 99 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये।