ततारपुर थाना पुलिस ने 8 राज्यों में करीब 23 बड़े शहरों में ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

Oct 20, 2020 - 23:40
 0
ततारपुर थाना पुलिस ने 8 राज्यों में करीब 23 बड़े शहरों में ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

अलवर,राजस्थान 
भिवाड़ी::- ततारपुर थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर ठगी करने वाली अंतर्राज्यीय गैग के मुख्य सरगना वीरेंद्र उर्फ रगड़ उर्फ मामा तथा उसका मुख्य सहयोगी अनीश उर्फ अनिल रिश्ते में मामा भांजा लगते हैं तथा तीसरा बदमाश कि उक्त दोनों बदमाशों से यारी दोस्ती है गैंग के मुख्य सरगना विरेन्द्र उर्फ रगड़ उर्फ मामा करीब 17 अट्ठारह साल से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा है शुरुआती सालों में आरोपी वीरेंद्र उर्फ रगड़ उर्फ मामा अपने आसपास के इलाकों में भीड़भाड़ वाली जगहों पर जेब तराश का कार्य करता था जिसमें मिले एटीएम कार्ड को अपने पास रख लेता था फिलहाल करीब तीन-चार साल से अपने सहयोगी अनिल  व राहुल सैनी के साथ मिलकर किसी भी बैंक एटीएम केबिन में एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड द्वारा नगदी की निकासी करने के लिए आने वाले बैंक उपभोक्ताओं से किसी तरह विश्वास में लेकर उनका एटीएम कार्ड प्राप्त कर सुनियोजित तरीके से अपने हाथों में पकड़ी हुई छोटी सी कार्ड रीडर मशीन में एटीएम कार्ड को स्वैप कार्ड मशीन का डाटा ब्लूटूथ के माध्यम से उसके किसी परिचित के मोबाइल में एम एस आर नाम के मोबाइल में तो हो जाता था इसके बाद एटीएम केबिन से बाहर आकर उक्त मोबाइल ऐप द्वारा अन्य कार्ड राइटर मशीन में खाली बैंक एटीएम को स्वाइप कर एटीएम का क्लोन तैयार कर लेते थे जिसके माध्यम से उपभोक्ताओं के बैंक खातों में एटीएम मशीन व अन्य माध्यम से नगदी निकासी कर लेते थे ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को जल्दी से अपने साथ हुई ठगी के बारे में पता ही नहीं चल पाता था वहीं उक्त बदमाश इस तरह की वारदातों को अंजाम देने के लिए कई बार हवाई जहाज से यात्रा भी कर चुके हैं कि से प्राप्त रकम को अय्याशी महंगे कपड़े ब्रांडेड जूते हाई प्रोफाइल पर खर्च करते थे बदमाशी महंगी कारों का इस्तेमाल करते हैं पिछले 3 सालों में देश के 8 राज्यों में करीब 23 बड़े शहरों में सैकड़ों वारदातों को अंजाम देकर करोड़ों रुपए ठग चुके हैं वही मुलजिम को यह भी याद नहीं किया कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं वही गिरफ्तार मुजरिमों में वीरेंद्र उर्फ रगड़ उर्फ मामा पुत्र बलवीर सिंह निवासी डाटा थाना हांसी जिला हिसार हरियाणा एवं दूसरे आरोपी अनीश पुत्र अनिल कुमार राजवीर जाति सासी उम्र 22 साल निवासी लोहचब थाना जींद सदर जिला जींद हरियाणा एवं राहुल पुत्र प्रभु जाति माली उम्र 23 साल निवासी जगदीश कॉलोनी हंसी सिटी जिला हिसार को गिरफ्तार किया है तथा आरोपियों से एक कार्ड राइटर मशीन एक कार्ड रीडर मशीन एक मोबाइल सैमसंग का 1 क्लोन एटीएम मशीन तथा 17 एटीएम कार्ड भी जप्त कर एक होंडा सिटी एचआर 26 एल 6476 को जब्त किया है वही ततारपुर थाना पुलिस टीम में थाना अधिकारी विजय कुमार चंदेल सुबे सिंह एसआई सहाबुद्दीन हेड कांस्टेबल तथा पुष्पेंदर कांस्टेबल ने संपूर्ण कार्यवाही में सुबह सिंह एसआई का विशेष योगदान रहा तथा आरोपियों के खिलाफ 420 467 468 472 474 120 बी आईपीसी वे 43, 66 आईटी एक्ट 2000 में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी किया है

  • श्याम नूरनगर की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................