स्वच्छ भारत मिशन को ध्यान मे रखते हुए भजेड़ा सरपंच ने रखे कचरा पात्र
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत-भजेड़ा मे सफाई कार्य पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है और भजेड़ा के इस साफ सफाई कार्य मे गांव वाले भी बहुत ही ज्यादा रूचि ले रहे है क्योंकि गांव के गणमान्य नागरिक व पंच पटेल व मेम्बर भी सुबह सुबह जल्दी ही अपने गांव के सारे रास्तो को स्वयं ही अपने हाथो मे झाडू लेकर साफ सफाई मे ब्यस्त हो जाते है और जब पब्लिक जागती है तो सभी को रास्ता साफ मिलता है ऐसी पहल सभी को करनी चाहिए।
भजेड़ा सरपंच बिजेन्द्र कुमार मीना ने मिडिया को बताया कि हमारी पंचायत मे सभी जगह पर अनेक मुख्य मुख्य जगह पर सड़क किनारे व स्कूल के आसपास और उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास सहित अनेको जगह पर कचरा पात्र रखवा दिए गए है और समय समय पर इनके कचरे को खाली कर एक नियत स्थान पर ले जाकर ढेर लगाकर उसका भी समुचित उपयोग किया जावेगा।
गांव मे साफ सफाई अभियान तो स्वयं गांव वालो ने ही स्वेच्छापूर्वक पहले से ही चला रखा है और पंचायत को भी इस सफाई कार्यक्रम मे आमजन के द्वारा अच्छा सहयोग मिलेगा ऐसी ही आशा है ग्राम पंचायत-भजेड़ा सरपंच को भी।
सरपंच ने रेलवे फाटक के पास तथा सरकारी सीनियर स्कूल के पास एवं मुख्य सड़क किनारे व उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास कचरा पात्र रखवा दिए है और आमजन की मांग के अनुसार और भी जगह पर कचरा पात्र रखवा दिए जायेगे जिससे गन्दगी सड़क पर दिखाई नही देगी और जब गांव मे गन्दगी ही नही रहेगी तो आमजन को अनेक प्रकार की बिमारियो से छुटकारा मिलेगा क्योंकि गन्दगी से मक्खी मच्छर पनपते है और इन मक्खी मच्छरो से अनेक प्रकार की बिमारिया पैदा हो जाती है।
इसलिए हमारे द्वारा सफाई कार्य को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जा रही है और आगे भी सफाई कार्य पर ध्यान रखा जावेगा।
मिडिया को यह सारी जानकारी भजेड़ा सरपंच बिजेन्द्र कुमार मीना के द्वारा दी गई है।