राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही विद्या संबल योजना के सभी सहायक आचार्य पिछले 6 माह से बेरोजगार महाविद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था ठप्प
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
राजस्थान की राजकीय महाविद्यालयो में अभी तक रिक्त पदों पर विद्या संबल योजना के तहत एक भी सहायक आचार्य को कहीं पर भी नहीं लगाया गया है l जबकि विधानसभा में मंत्री राजेंद्र यादव 15 दिन पहले यह कह चुके विद्या संबल योजना के तहत दो तीन दिन में सभी रिक्त पदों पर सहायक आचार्य लगा दिए जाएंगे ।
राजस्थान के अधिकतर राजकीय महाविद्यालयो में पद रिक्त पड़े हैं l विद्यार्थियों को कोई पढ़ाने वाला नहीं है विद्यार्थी कॉलेज आते हैं लेकिन एक भी टीचर उपलब्ध नहीं मिलता उच्च शिक्षा के लिए बहुत ही विडंबना है l यह न केवल विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ है बल्कि राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के साथ छल और विश्वासघात भी है l अब इन महाविद्यालयों में 2 वर्ष से कार्य कर रहे सहायक आचार्यों का सब्र टूट चुका है इसलिए यदि 30 जुलाई तक आयुक्तालय के द्वारा कोई आदेश इनको महाविद्यालय में लगाने का जारी नहीं किया गया तो 1800 सहायक आचार्य जयपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे और इस संवेदनशील सरकार को और माननीय मुख्यमंत्री जी को अपनी समस्याओं से अवगत करवाएंगे.
डॉक्टर बी.पी.यादव ,योगेंद्र सिंह ,नरेंद्र सिंह एवं अन्य सहायक आचार्य गन मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि हमें अति शीघ्र महाविद्यालयों में लगाने का आदेश जारी करवाने की कृपा करें.l