भूलेरी मे अलवर जिला कलेक्टर ने महंगाई राहत कैंप का किया औचक निरीक्षण
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र मे भूलेरी पंचायत मुख्यालय पर राज्य सरकार द्वारा संचालित महंगाई राहत कैंप बुधवार से भूलेरी मे चल रहा था जिसके दूसरे दिन गुरुवार को अलवर जिला कलेक्टर डाक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने दोपहर बाद औचक निरीक्षण किया और आमजन से रूबरू होकर आमजन की समस्याओ पर चर्चा कर मौके पर ही निराकरण कराया।
कलेक्टर सोनी ने आमजन को राज्य सरकार द्वारा संचालित महंगाई राहत कैंप मे सभी योजनाओ के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की और शिविर मे मौजूद आमजन को सम्बोधित कर सभी जनकल्याणकारी योजनाओ की सविस्तार से जानकारी देते हुए सम्बोधित अधिकारियो को भी शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन के लिए निर्देशित किया।
मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी उपखण्ड अधिकारी और कैम्प प्रभारी नवज्योति कंवरिया के द्वारा दी गई है।
शिविर मे सभी अधिकारियो के कार्यकलाप से अलवर कलेक्टर सोनी सन्तुष्ट दिखाई दिए। आमजन के हित मे ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक रवैया अपनाने का सुझाव भी दिया ।