ग्रामीण पत्रकार संगठन के अलवर जिला महासचिव महेश चन्द मीना ने विधार्थियो को वितरण की अध्ययन सामग्री
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की सरकारी मिडल स्कूल खोहरा चौहान के सभी विधार्थियो को भारतीय ग्रामीण पत्रकार संगठन के अलवर जिला महासचिव और राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव महेश चन्द मीना के द्वारा सभी विधार्थियो को पेन , कोपी , पेन्सिल (रूल) , रबड , कटर (शोपरेशन) जैसी अध्ययन सामग्री बैरेर पीईईओ सुरेश चन्द मीना के सानिध्य मे सभी स्टाफ की मौजदूगी मे वितरण की गई।
उल्लेखनीय है कि पत्रकार मीना पूर्व मे भी कई बार इस तरह से ऐसी शिक्षण सामग्री वितरण कर चुका है।
इस दौरान बैरेर पीईईओ सुरेश चन्द मीना व एसडीएमसी सदस्य (पूर्व वार्ड पंच) हेमलता देवी व चावली देवी सहित स्कूल का सारा स्टाफ एवं समस्त विधार्थी मौजूद थे।
बैरेर पीईईओ सुरेश चन्द मीना के द्वारा तथा शाला परिवार के द्वारा पत्रकार मीना की इस पुनित कार्य के प्रशंसा कर बच्चो ने खुश होकर खूब ताली बजाई और शाला परिवार व पीईईओ के द्वारा पत्रकार मीना को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया ।
मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय प्रधानाचार्य विकास भारती के द्वारा दी गई।