Alwar: 70 वर्षीय महिला के घर शादी के 54 साल बाद गूंजी बच्चे की किलकारी
राजस्थान के अलवर जिले में एक 70 वर्षीय महिला के घर में शादी के 54 साल बाद पहली बार बच्चे की किलकारी गूंजी.... बताया जा रहा है कि महिला के पति की उम्र 75 वर्ष है इससे पहले उनके आंगन में कभी बच्चे की किलकारी नहीं गूंजी थी
अब आईवीएफ तकनीक से उनके घर में बेटे की किलकारी गूंज उठी जिससे दंपत्ति के खुशी का ठिकाना नहीं रहा है.... बताया जा रहा है कि महिला के इस उम्र में प्रेग्नेंट होने के कारण कई तरह की शंकाए चिकित्सकों में थी लेकिन सब कुछ ठीक-ठाक हो गया
बताया जा रहा है कि महिला के पति रिटायर्ड फौजी हैं जिन्हें रिटायर हुए 40 साल बीत गए हैं गोपी सिंह को बांग्लादेश युद्ध के दौरान गोली लगी थी और शादी के करीब पांच दशक तक उनके घर में चिराग नहीं जला अब बेटे के जन्म के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है संयोग की बात है कि चन्द्रावती का सिजेरियन ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर कर्नल रीना यादव भी एक फौजी हैं.
अलवर के इंडो आईवीएफ टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के साइंटिफिक डायरेक्टर और एंब्रोयोलॉजिस्ट डॉ पंकज गुप्ता ने बताया कि दंपति गोपी सिंह और चंद्रावती झुंझुनू जिले के सिंघाना गांव के रहने वाले हैं दोनों ने बच्चा नहीं होने के बाद कई जगह इलाज कराया लेकिन उन्हें खुशियां नहीं मिल पाई करीब दो-तीन साल पहले यह अपने रिश्तेदारों के संपर्क से यहां आए इसके बाद इनका इलाज शुरू किया गया चंद्रावती देवी 9 महीने पहले आईवीएफ प्रक्रिया के तीसरे प्रयास में गर्भवती हो पाई थी लेकिन इस उम्र में 9 महीने तक प्रेगनेंसी को कैरी करना थोड़ा कठिनाई जनक था आशंका इसके बाद सफल डिलीवरी हो पाएगी या नहीं बनी हुई थी
डॉ पंकज गुप्ता के मुताबिक दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 में भारत की संसद में एक कानून पास हुआ जो जून 2022 से लागू हुआ उसके मुताबिक 50 वर्ष से ऊपर की महिला और पुरुषों को आईपीएस निसंतान था केंद्र इलाज नहीं दे पाएंगे और ना ही उससे अधिक उम्र के लोग इलाज ले पाएंगे लेकिन खुशकिस्मती की बात यह थी कि इस कानून के लागू होने से कुछ समय पूर्व हैं दंपत्ति की आईवीएफ प्रक्रिया शुरू हो गई थी जिससे वे माता-पिता बन पाए हैं