SDM की कार्यशैली व कार्यालय की अव्यवस्थाओ से नाराज बार एसोसिएशन ने किया धरना प्रदर्शन
तिजारा (अलवर, राजस्थान/ महावीर ) तिजारा उपखंड कार्यालय परिसर में वकीलों ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा, हम आपको बता दें कि उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट विनयपाल यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया गया ।उपखंड अधिकारी की कार्यशैली व कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार की शिकायतें पूर्व में भी अधिवक्ताओं द्वारा कई बार की जा चुकी है। इससे पूर्व दिनांक 27 /7/ 22 को भी उपखंड अधिकारी कार्यालय व तहसीलदार कार्यालय में फेली अव्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलेक्टर अलवर को भी अभिभाषक संघ की ओर से विभिन्न बिंदुओं का एक मांग पत्र सौंपा गया था। जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा तीन दिवस में सभी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए उपखंड अधिकारी तिजारा को निर्देशित किया गया था इसके बावजूद भी उपखंड अधिकारी तिजारा की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ। जिस संबंध में अभिभाषक की ओर से उपखंड अधिकारी कार्यशैली में सुधार व अव्यवस्थाओं की समस्या का समाधान होने तक दिनांक 9 /9/2022 से उपखंड अधिकारी न्यायालय का पूर्ण बहिष्कार करते हुए कार्यस्थग्न किया हुआ है। तथा कार्यवाही बाबत उच्च अधिकारियों से मिलने की कार्य योजना बार संघ द्वारा बनाई गई है ।अवसर पर बार अध्यक्ष विनय पाल यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता रामावतार यादव, अरविंद कुमार, कुलदीपक, हरिओम शर्मा, जीतराम चौधरी ,ओम प्रकाश, वीरेंद्र सैनी ,विवेक शर्मा, दीपक यादव ,आशीष यादव, संदीप मेघवाल , भीम प्रकाश शर्मा, दीपक सैनी, इस्लामुद्दीन, लोकेश कुमार ,सुनील ,अजय सोनी, अजीत मेहता, आसीन चौहान सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।