विद्यालय की अव्यवस्थाओं व अध्यापकों के समय पर नही पहूँचने से गुस्साऐ ग्रामीणो ने स्कूल गेट पर जडा ताला
शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र में शिक्षा हुई बेहाल, अध्यापकों को नहीं है किसी का भय,,,,,, एक तरफ सत प्रतिशत शिक्षा का लगाया जा रहा नारा दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में ऐसे हालात
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/भगवानदास) पहाड़ी के गांव भैसेडा के सरकारी विधालय मे प्रधानाचार्य के व्यवहार से परेशान एंव विधालय की अव्यवस्थाओं से नाराज ग्रामीणो ने गुरूवार को विधालय का ताला जड दिया।मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी की समझाइस के बाद ताला खोल दिया गया है।
ग्रामीणो ने बताया कि गांव मे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय संचालित है। जिसमे तैनात प्रधानाध्यापक का व्यवहार ठीक नही है। वही स्टाफ भी विधालय मे समय पर नही पहुचता है। जिससे विधार्थीयो की अध्ययन वाधित हो रहा है। विधालय समय पर नही खुलने से छात्र छात्राऐ बाहर बैठकर अध्यपको के आने का इंतजार करती है। ग्रामीणो नाराजगी जाहिर करते हुए कहॉ की हमारे क्षेत्र की विधायक शिक्षामंत्री होते हुए भी अध्यापको में जरा भी भय नही है। जो शिक्षा को लेकर बेलगाम हो चले है। जो विधालय समय नही आकर लेट लतीफ आते है। शिकायत करने पर प्रधानाचार्य का व्यवहार ठीक नही है। छात्रो को गंदा पानी पीने को मिलता है। पोषाहार भी अशुद्व बनाया जाता है। जिससे नाराज ग्रामीणो ने विधालय का ताला जड दिया है। सूचना पर मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी नीलकमल गुर्जर मोके पर पहुची। समझाइस कर विधालय का ताला खुलवाकर उनकी समस्याऐ सुन कार्रवाही का आश्वसन दिया है। ग्रामीणो ने स्थानातरण नही होने पर धरने की चेतावनी दी है।
भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री जवाहर सिह बेढम ने बताया है की ग्रामीणो की शिकायत मिलने पर संयुक्त निदेशक साहव सिह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमसिह कुतंल, उपखण्डाधिकारी संजय गोयल से फोन पर बातचीत कर ग्रामीणो के समस्या समाधान करने की मांग की है।
नीलकमल गुर्जर (मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी पहाड़ी ) का कहना है कि:- प्रिसिपल के व्यवहार व स्टाफ के लेट लतीफ आने से नाराज होकर ग्रामीण ने विधालय का ताला लगा दिया था। समझाइस के बाद ताला खुलवा दिया गया है।ग्रामीण ने प्रिसिपल के शिकायती पत्र में स्थानातरण की मांग की है।-