जहाजपुर में हुआ नरेगा का आगाज: जिले में सबसे ज्यादा लोगों को पालिका मे मिला रोजगार
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) राजस्थान सरकार ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले परिवारों को सम्बल प्रदान करने के लिए ग्रामीण मनरेगा के तर्ज पर शहरी निकायों में भी राजस्थान में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू की जिसके अंतर्गत आज जहाजपुर पालिका ने जिले में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देकर रिकॉर्ड कायम किया है।
शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत विधायक गोपीचंद मीणा, उपखंड अधिकारी एवं कार्यवाहक ईओ दामोदर सिंह, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा एवं पालिका कर्मियों ने फावड़ा व कुल्हाड़ी चलाकर की।
नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा ने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पालिका क्षेत्र के 151 लोगों की छः टीमें बनाकर पांच जगहों पर सफाई कार्य करा कर योजना की शुरुआत कि गई।
जिसमें गुम्छा बस्ती में दो टीमों द्वारा सफाई कार्य, रेगर समाज के श्मशान घाट के आसपास सफाई कार्य, चांवड़िया से मातोलाई रास्ते पर सफाई कार्य, लाला का बाड़ा में सफाई कार्य, बोरानी में श्मशान घाट के आसपास की सफाई कार्य है।
उपखंड अधिकारी एवं कार्यवाहक ईओ दामोदर सिंह ने बताया कि योजना के तहत पंजीकरण और काम मांगने के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले कई दिनों से जारी है। शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग जो 100 दिन का रोजगार चाहते हैं, वे ई-मित्र पर अपने जनआधार कार्ड से आवेदन कर सकते हैं। जन आधार कार्ड में बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड या मोबाइल नंबर गलत दर्ज है तो वह उसको भी ठीक करवा ले, क्योंकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मजदूरी का भुगतान जन आधार में दर्ज बैंक खाते के आधार पर सीधे किया जाएगा।योजना की शुरुआत के दौरान पार्षद कालूराम खटीक, राजकुमार माली, चेतन रेगर, पालिका कर्मी आशा शर्मा, भूदेव पत्रिया, ओम रेगर भंवर माली मौजूद रहे।