अंजुमन शिक्षा समीति ने हिंदू बेटियों की शादी में भातभर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल की पेश
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम कर अंजुमनशिक्षा समीति रामगढ द्वारा मेवखेडा गांव की दो हिन्दू लडकियों की शादी में भात भरा और बेटीयों के परिजन एवं ग्रामीण मुखियाओं को नगद भेट दे सम्मानित किया। अंजुमन शिक्षा समिति रामगढ़ के अध्यक्ष एवं पंचायत समीति प्रधान के नेतृत्व में समीति सदस्यों ने रविवार को ग्राम मेव खेड़ा में एक हिंदू परिवार की दो लड़कियों की शादी में जाकर भात भरा । भात में ₹22400 नगद ,एक कूलर, 4 कुर्सीयां भेट में दी। इस दौरान अंजुमन शिक्षा समिति के अध्यक्ष रामगढ़ प्रधान श्री नसरू खान ,शौकत सरपंच बंजीरका, रज्जाक सरपंच गोहा ,गुरु बक्स सरपंच पिपरौली, कमलचंद पूर्व सरपंच अलावड़ा ,राम खिलाड़ी मीणा सरपंच मूनपुर ,डॉक्टर इस्लाम खान ,प्रॉपर्टी डीलर पप्पू खान, प्रॉपर्टी डीलर सप्पू खान, प्रॉपर्टी डीलर मजलिस खान, पंचायत समिति सदस्य हरीश कुमार सहित समीति के अन्य मौजूज लोग सम्मिलित हुए। प्रधान नसरू खान ने बताया यह हमारे रामगढ़ में हिंदू मुस्लिम भाईचारे की एक मिसाल है और इसको आगे भी कायम रखेंगे।