अंजुमन शिक्षा समिति ने जरुरतमंद परिवार की बेटी की शादी में भरा भात
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) जातीय भेदभाव को दरकिनार कर हर समाज के जरूरत मंद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहने वाली संस्था अंजुमन शिक्षा समिति रामगढ द्वारा तीन दिन पूर्व नौगांवा के सैनी समाज की दो अनाथ बेटियों की शादी में परिजनों का फर्ज अदा करते हुए 21000 रु नगद अंजुमन शिक्षा समिति अध्यक्ष एडवोकेट नसरु खान प्रधान और सदस्यों द्वारा सहायता की गई थी आज एक बार फिर रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के सांखला गांव के सिख समाज के जरूरत मंद परिवार की बेटी की शादी में अंजुमन शिक्षा एवं विकास समिति ने मदद करते हुए भात भरा ।जिसमें लगभग 18000 रू खर्च किये गए। गांव सांखला ग्राम पंचायत बहाला में भात भरने के दौरान समिति अध्यक्ष रामगढ़ प्रधान नसरू खान, सरपंच कल्लू खान ,अज़ीम खान, समीम खान, जीतेंद्र कुमार, राजु सिंह,बलबीर सिंह,अमरीक सिंह, और गांव के सिख समाज के अनेक लोग मोजूद रहे। अंजुमन शिक्षा समिति अध्यक्ष एडवोकेट नसरु खान ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा हर वर्ष समाज के जरूरत मंद परिवार की बेटियों की शादी के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाता है जिसमें समाज के भामाशाहों के सहयोग से नव दम्पति को गृहस्थी चलाने के लिए उपयोग में आने वाले सामान जैसे संदूक, कपड़े, बर्तन,पंखा, अलमिरा,चांदी के गहने, बिस्तर व अन्य जरुरी सामान दिया जाता रहा है अब हम पिछले कुछ वर्षों से प्रत्येक समाज के जरूरत मंद परिवार की बेटियों की शादी में भी सहयोग कर रहे हैं ।