AIMIM के चीफ एडवोकेट असदुद्दीन औवेसी का रामगढ में हुआ जोरदार स्वागत
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) टपूकडा़ से चल कर चिकानी होते हुए कामा जाते समय रामगढ में गोविंदगढ मोड के समीप जेके इलेक्ट्रॉनिक के यंहा रखे गए स्वागत समारोह में केवल पांच सात मिनट के लिए रुके। यंहा रखे गए स्वागत समारोह में अलवर मन्नाका के मौलाना मौहम्मद हनीफ द्वारा औवेसी को पगड़ी भेट कर स्वागत किया गया। इसके बाद उनके साथ आए लोगों इमरान खान ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि औवेसी को आगे जाना है इसलिए उसकी ज्यादा नहीं रुक सकते। इसके साथ खडे़ हुए औवेसी ने कहा कि कामा क्षेत्र के जिन दो युवकों को हरियाणा गाड़ी में जला दिया गया है उनके परिजनों से मिलना है।
कार्यकर्ताओं को मजबूती प्रदान करने के लिए आगे फिर आना होगा। देखो देखो कौन आया शेर आय शेर आया के नारे औवेसी के आने के साथ ही लगने लगे थे। इस दौरान सीआईडी, क्यूआरटी और भारी संख्या में पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। इन दौरान तिजारा से आबिद हुसैन, मुख्य कार्यकर्ता समीर खान, इंसाफ, जुबेर सेमला, मौहम्मद साद नौगांव मदरसा, जैकमद्दीन, सुमेर पूठी, आलम खान, राशीद बांधोली,जीतू नागर, सम्मी खोजाका, विरेन्दर मोर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और दर्शक मौजूद रहे।