विश्व सिन्धी सेवा संगम के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन मे सुरेश कुमार थदानी को पुन: अंतर्राष्ट्रीय सचिव बनाने की घोषणा
खैरथल ( अलवर, राजस्थान/हीरालाल भूरानी) सिन्धी समाज का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 13-14-15 जनवरी को हयात रीजेंसी, मानेसर, गुरुग्राम में आयोजित हुआ। सम्मेलन का उदघाटन लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिड़ला द्वारा किया गया।
सम्मेलन में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री श्रीचन्द कृपलानी, सांसद शंकर लालवानी, उल्हासनगर विधायक कुमार आयलानी, छतीसगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक श्रीचन्द सुन्दरानी, पूर्व विधायक जबलपुर अशोक रोहाणी, गुजरात के पूर्व मंत्री परमानन्द खट्टर, पूर्व विधायक महाराष्ट्र गुरमुख दास जगवानी एव राम जवहरानी, पूर्व मंत्री एव विधायक अजमेर वासुदेव देवनानी, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, राजस्थान सिन्धी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी, सहित 81 देशों व भारत के 29 राज्यों से सिन्धी समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
विश्व सिन्धी सेवा संगम के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल सजनानी के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय चेयरपर्सन डा० राजू मनवानी, द्वारा नवीन अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा गई। अलवर शहर के समाजसेवी सुरेश कुमार थदानी को पुनः अंतर्राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया। थदानी की नियुक्ति से अलवर ज़िले के सिन्धी समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। , सम्मेलन में अमर शाहिद हेमू कालाणी के परिवार से उनकी भाभी कमला देवी, भतीजे सुरेश एव नरेश भी शामिल हुए। सम्मेलन का समापन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने किया, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत वातवानी द्वारा सभी का आभार किया गया।