अलावडा़ टीम ने जीता जिला स्तरिय फाइनल मुकाबला
रामगढ अलवर राधेश्याम गेरा।
अलावडा टीम ने ग्रामीण ओलंपिक में बालीबाॅल मैच जीत कस्बे का नाम रोशन किया।
राजस्थान सरकार द्वारा दूसरी बार कराए जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कस्बा अलावडा की टीम ने जिला स्तरिय प्रतियोगिता में शूटिंग बालीबाॅल का फाइनल मैच जीत कस्बे का नाम रोशन किया है।
कस्बा अलावडा की टीम ने पहले ग्राम पंचायत स्तर पर जीत हासिल करने के बाद अलावडा में हुए ब्लाक स्तरिय खेलों में नौगांवा की टीम को हरा जिला स्तरिय खेलों में स्थान पक्का किया था। जिसमें आज जिला स्तरिय प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कठूमर टीम को हरा प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
अलावडा टीम की जीत का समाचार मिलते ही कस्बा अलावडा के लोगों में खुशी की लहर छा गई। हर तरफ से लोग सोशियल मीडिया और प्रत्यक्ष मिल जीत की बधाई दे रहे हैं।
टीम प्रभारी पीटीआई रविन्द्र गहलोत ने बताया कि अलावडा टीम ने कठूमर टीम पर दो एक से जीत हासिल की है। इस टीम के खिलाड़ी सिकन्दर गुर्जर, लखन गुर्जर,शत्रु शर्मा,गौरव जैन,रामजीत गुर्जर, धर्मवीर गुर्जर ,समुन्दर गुर्जर, राहुल गुर्जर द्वारा टीम को जीत दिलाई।
चार दिसम्बर को समापन समारोह में अलावडा़ टीम को सम्मानित किया जाएगा। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा डीजे के साथ कस्बा अलावडा में जुलूस निकाला जाएगा।
अब अलावडा टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले प्रदेश स्तरित मैचों में भाग लेने जाएगी।
इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए एसडीएम अमित वर्मा, विकास अधिकारी रामदयाल वर्मा ,पीटीआई संघ के ब्लाक अध्यक्ष फजरु खान सहित अलावडा के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।