विधायक की अभिशंषा पर कठूमर उपखंड मुख्यालय पर पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय खोलने की हुई घोषणा
कठूमर (अलवर, राजस्थान) कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अवधेश बेरवा ने बताया कि विधायक बाबूलाल बैरवा की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को बजट प्रस्तुत करने के दौरान उपखंड मुख्यालय पर पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय खोले जाने की घोषणा करने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। और लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री एवं विधायक का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है, कि कठूमर, खेरली, बहतुकंला थाना क्षेत्र के लोगों को डीएसपी कार्यालय में अपने मामलों को लेकर लक्ष्मणगढ़ जाना पड़ता था। लक्ष्मणगढ़ की दूरी खेरली से लगभग 40 किलोमीटर और कठूमर से पच्चीस किलोमीटर है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी के साथ ल अनावश्यक रूप से धन व समय खर्च होता था। ऐसे में क्षेत्रवासियों की मांग पर विधायक द्वारा कठूमर में डीएसपी कार्यालय खोले जाने पर लोगों में खुशी का माहौल है। वही विधायक बाबूलाल बैरवा ने बताया कि अभी कठूमर में पीएचईडी एवं पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन कार्यालय एवं बहतुकंला में विधुत विभाग के जेईएन कार्यालय खुलवाने के प्रयास किए जायेगे।
इधर कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा व भाजपा वरिष्ठ नेता गोपेश भारद्वाज के अनुसार एसडीम मुख्यालय पर डीएसपी कार्यालय खुलना यह सरकार का नीतिगत फैसला था। जिसकी पूर्व में घोषणा की हुई थी। अबकी बार यह बजट निराशाजनक रहा है। धरातल पर ना तो महाविद्यालय के लिए बिल्डिंग के लिए बजट में घोषणा की गई। तथा किसानों के साथ किए गए वादे को लेकर कर्जा माफी के साथ किसानों को कुछ भी नहीं दिया गया है। बजट में कठूमर विधानसभा क्षेत्र को निराशा हाथ लगी है। इधर पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश पिंकू श्याम शर्मा,मनोनीत पार्षद बीरू बैरवा,झब्बू राम शर्मा, अजय जैन, राधेश्याम भोजपुरिया , प्रहलाद जाटव, संतोष कैरव, हरवीर सिंह चौधरी सरपंच टिटपुरी जाटव समाज अध्यक्ष महेश होंडा,भोबल नेता,उप सरपंच प्रतिनिधि श्याम सुंदर ,हीरालाल जाटव, केदार जाटव सहित अनेक सरपंचों, जनप्रतिनिधियों आदि लोगों ने विधायक एवं मुख्यमंत्री का आभार जताया है।